रांची: राजधानी रांची के तापमान में तीन-चार दिनों से कमी आयी है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है.
सोमवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री सेसि रहा. तीन दिन पूर्व राजधानी का तापमान 42 डिग्री सेसि तक पहुंच गया था. पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर चल रहा था. लोग गरमी से बेहाल थे.
मौसम में यह बदलाव राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिन हुई बारिश के कारण हुआ है. राजधानी और आसपास में अगले दो दिन तक बादल छाये रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान भी 40 डिग्री सेसि के आसपास होगा. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेसि के आसपास होगा.