रांची: 19 फरवरी 2013 से चली आ रही कॉलेज कर्मचारियों की हड़ताल 13 मई तक जारी है. कर्मचारियों की मांगें नहीं सुनने की स्थिति में कर्मचारियों ने 13 मई से उग्र आंदोलन चलाने का निर्णय लिया. फलस्वरूप कर्मचारियों ने अपने-अपने कॉलेजों में ताला लगा दिया.
इस कारण विद्यार्थी कक्षा में नहीं जा सके. रांची वीमेंस कॉलेज में 13 मई से सेमेस्टर टू की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी, कई कॉलेजों में वोकेशनल पार्ट थ्री की प्रैक्टिकल परीक्षा भी बाधित रही. रांची कॉलेज में सुबह में एक परीक्षा हुई, लेकिन 10 बजे के बाद से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी.
एसएस मेमोरियल कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, आरएलएसवाइ कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, जेएन कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों के कर्मचारियों ने अपने-अपने कॉलेज परिसर में भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व मुख्य द्वार पर तालाबंदी की. एसएस मेमोरियल कॉलेज में ताला बंद रहने से कांके रोड में जाम लग गया.
इधर, हड़ताल को देखते हुए छात्रहित व कॉलेज कर्मचारियों द्वारा छूट दिये जाने की वजह से कई कॉलेजों में प्रमाण-पत्र बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी, लेकिन 13 मई को कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था को भी ठप करा दिया. महासंघ के नेता शिवजी तिवारी, पवन जेडिया, कन्हैया मिश्र, अवधेश कुमार आदि ने आंदोलन को सफल बताया. 15 मई को विवि मुख्यालय का घेराव कर कर्मचारी वीसी को ज्ञापन सौंपेंगे व 18 मई को राजभवन के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे.