रांची: अक्षय तृतीया पर सोमवार को राजधानी के जेवर प्रतिष्ठानों में जम कर खरीदारी हुई. लोगों ने निवेश की दृष्टि से भी सोने-चांदी व हीरे के गहनों की खरीदारी की. सुबह से ही आभूषण दुकानों में भीड़ रही. दोपहर में गरमी बढ़ने से खरीदारों की संख्या थोड़ी कम रही. शाम से पहले आयी बारिश के बाद मौसम में सुधार होने के बाद फिर से बाजार में रौनक बढ़ी.
देर रात बड़े शोरूम में ग्राहक खरीदारी करते नजर आये. ज्ञात हो कि पिछले तीन माह के दौरान सोने की कीमत में लगभग चार हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आयी है. 10 ग्राम सोना 30000 रुपये प्रति 10 ग्राम से घट कर 26000 रुपये पर मिल रहा है. यानी सोने की कीमत में 13 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आ गयी है.
इस समय लगन को देखते हुए भी कई लोग अभी से ही खरीदारी करते हैं. लोगों ने कीमत कम होने व आभूषण खरीदने के शुभ अवसर के संयुक्त मौके का लाभ उठाया. पिछली बार की तुलना में इस बार हीरे के आभूषणों की मांग घटी है और सोने की बढ़ी है.
राजधानी में 63 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. इसमें अकेले सोने व इसके आभूषणों का बाजार लगभग 50 करोड़ का रहा. इसके बाद 11 करोड़ के हीरे के गहने तथा दो करोड़ रुपये के चांदी के सिक्के व उत्पाद बिके. इसके साथ ही निवेश की दृष्टि से भी कई लोगों ने सोने के सिक्के खरीदे. इसके साथ ही गोल्ड इटीएफ की खरीदारी भी हुई.