17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्णय: जिला प्रशासन व चेंबर की बैठक, 24 दुकानों में मिलेगी सस्ती अरहर दाल

रांची. राजधानी में 24 सुविधा केंद्र खोले गये हैं. यहां से उपभोक्ताओं को 145 रुपये प्रति किलो अरहर दाल उपलब्ध करायी जायेगी. उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व झारखंड चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया. किसी प्रकार की असुविधा होने पर 9431172073, 9279042423, 9431109899, 7762934660 व 9905101090 […]

रांची. राजधानी में 24 सुविधा केंद्र खोले गये हैं. यहां से उपभोक्ताओं को 145 रुपये प्रति किलो अरहर दाल उपलब्ध करायी जायेगी. उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व झारखंड चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया. किसी प्रकार की असुविधा होने पर 9431172073, 9279042423, 9431109899, 7762934660 व 9905101090 पर संपर्क किया जा सकता है.

इन दुकानों में कम कीमत पर मिलेगी दाल

1. पोद्दार स्टोर, न्यू मार्केट, रातू रोड
2. राजेश जेनरल स्टोर, जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने, रातू रोड
3. शक्ति भंडार, किशोरगंज, हरमू रोड
4. एफएमसीजी स्टोर, हरमू बाजार
5. संजय ग्रोसरी, पुंदाग रोड, अरगोड़ा
6. मंगल प्रोविजन स्टोर, अशोक नगर
7. किशोर भंडार, शर्मा मार्केट, धुर्वा
8. गोपाल स्टोर, जेपी मार्केट, धुर्वा
9. एमपी अग्रवाल भंडार, सेक्टर-2, धुर्वा
10. मित्तल भंडार, हिनू चौक
11. निलेश घोष, डोरंडा बाजार
12. गोयल ट्रेडर्स, ओवरब्रिज के समीप, मेन रोड
13. बनवारीलाल शर्मा, चुटिया थाना के निकट, चुटिया
14. उमाशंकर भंडार, कोकर बाजार
15. अजय भंडार, पुरूलिया चौक
16. गर्ग स्टोर, हजारीबाग रोड
17. दुर्गा स्टोर, लालपुर चौक
18. सुविधा केंद्र सं-01, विकास भवन, कचहरी
19. सुविधा केंद्र सं-02, रजिस्ट्री कार्यालय के समीप कचहरी
20. सुविधा केंद्र सं-03, बाजाार प्रांगण, पंडरा
21. श्री विष्णु ट्रेडर्स, बाजार प्रांगण, पंडरा
22. श्याम स्टोर, कार्ट सराय रोड, अपर बाजार
23. प्रीतम स्टोर, कांके रोड
24. ओम भंडार, बूटी मोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें