21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : भाजपा नेता छोटू पंडित की गोली मार कर हत्या

मानगो : भाजपा नेता छोटू पंडित की गोली मार कर हत्या महत्वपूर्ण बातें- शाम 4.40 बजे काली मंदिर के पास गोली मारी गयी- टेंपो से छोटू पंडित को एमजीएम ले जाया गया- 5.30 बजे टीएमएच ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया- सुरक्षा की दृष्टि से मानगो दाईगुट्टू और टीएमएच में पुलिस तैनात […]

मानगो : भाजपा नेता छोटू पंडित की गोली मार कर हत्या महत्वपूर्ण बातें- शाम 4.40 बजे काली मंदिर के पास गोली मारी गयी- टेंपो से छोटू पंडित को एमजीएम ले जाया गया- 5.30 बजे टीएमएच ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया- सुरक्षा की दृष्टि से मानगो दाईगुट्टू और टीएमएच में पुलिस तैनात – घर में सीसीटीवी कैमरा लगाते छोड़कर गया था छोटू पंडित- मोबाइल पर किसी ने कॉल कर काली मंदिर बुलाया था——–वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो दाईगुट्टू में आपसी रंजिश को लेकर भाजपा मंडल के मंत्री छोटू पंडित उर्फ मुनीष पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसे काली मंदिर के पास गुरुवार की शाम 4.40 बजे गोली मारी गयी. उसके दाहिने कान के पीछे एक गोली मारी गयी. घायल छोटू को बड़ा भाई मनीष पाठक तथा भांजा विकास पांडेय टेंपो से पहले एमजीएम फिर टीएमएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त छोटू घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा रहा था. किसी ने फोन कर उसे बुलाया था. वह काली मंदिर गया था. अस्पताल में छोटू के परिजनों ने पुलिस की लापरवाही के कारण घटना होने की बात कही है. मनीष पाठक ने विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, चंदन सिंह तथा वेद प्रकाश पर गोली मारकर हत्या करने का अारोप लगाया है. पुलिस सभी की तलाश में जुट गयी है. दोनों घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस चारों के घर जब छापामारी करने गयी, तो सिर्फ महिलाएं ही थीं. काली मंदिर जांच करने पहुंचे डीएसपी केएन मिश्रा ने घटना स्थल से एक पिलेट व बाइक (जेएच05एटी-295) को जब्त किया है. पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है. घटना के बाद हंगामे की आशंका पर मानगो दाईगुट्टू तथा टीएमएच में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था. पुलिस ने शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.———-ये नेता पहुंचे टीएमएचभाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, भाजयुमो रतन महतो, विकास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे व अन्य.———-पुलिस पदाधिकारी ने संभाला मोरचाछोटू पंडित की मौत की खबर सुन कर टीएमएच में परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. हंगामे की आशंका को देखते हुए टीएमएच में सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी ट्रैफिक विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, डीएसपी बीएन सिंह, बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, कदमा थानेदार शंकर ठाकुर, सोनारी थाना प्रभारी सुमन आनंद समेत क्यूआरटी फोर्स व बज्र वाहन को तैनात रखा था.———कौन है छोटू पंडितछोटू पंड़ित लंबे समय से भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था. उसकी सक्रियता के कारण उसे मानगो मंडल में मंत्री बनाया गया था. वह मानगो में जुलाई में हुई हिंसा मामले का आरोपी भी था. उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज थे. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. छोटू पंडित से मिलने मंत्री सरयू राय घाघीडीह जेल गये थे. हाल ही में जेल से छूटा था. मानगो थाना में विकास तिवारी ने घर पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए छोटू पंडित पर मामला दर्ज कराया था.———–कोटआपसी रंजिश को लेकर भाजपा नेता छोटू पंडित की हत्या की गयी है. छोटू के परिवार वालों ने विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, चंदन सिंह तथा वेद प्रकाश पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस चारों की तलाश में जुट गयी है. सभी फरार हैं. चंदन झा, सिटी एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें