11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर देखकर मारने का आरोप, हंगामा

महिला के शव को ले जाने को लेकर हु़आ विवाद रांची : बेड़ो के चट्टी गांव निवासी कृष्णा साहू की पत्नी दीपाली देवी (21 वर्ष) की मौत कीटनाशक खाने के बाद इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. इस मामले में मंजू की मां ने ननद चंपा व चमेली पर कीटनाशक खिलाने का आरोप लगाते […]

महिला के शव को ले जाने को लेकर हु़आ विवाद

रांची : बेड़ो के चट्टी गांव निवासी कृष्णा साहू की पत्नी दीपाली देवी (21 वर्ष) की मौत कीटनाशक खाने के बाद इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. इस मामले में मंजू की मां ने ननद चंपा चमेली पर कीटनाशक खिलाने का आरोप लगाते हुए बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, ससुराल पक्ष की ओर से शव को ले जाया जा रहा था, जिसका मायकेवालों ने विरोध किया. इसे लेकर रिम्स में जम कर हंगामा हुआ.

समझौते के बाद मामला सलटा.

महिला के चाचा रतन साहू के अनुसार भतीजी की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया. कृष्णा साहू पेशे से पान दुकानदार है. उसके घर वालों ने दहेज में 10 हजार रुपये की मांग की थी. इस कारण वह हमेशा ही तनाव में रहती थी. दहेज को लेकर दो ननद और देवर भी उसे प्रताड़ित करते थे.

चाचा के अनुसार शनिवार की रात उसे जहर दे दिया गया. जब वह गंभीर हो गयी, तो बोकारो के जरीडीह स्थित मायके को सूचना नहीं दी गयी. रात 8.30 बजे गंभीरावस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया था, जहां रात करीब 9.30 बजे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद दोहपर में महिला के मायकेवाले पहुंचे. हंगामे के दौरान डेढ़ साल की पुत्री को लेकर भी विवाद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें