हीरा है अब सबके लिए ..तीन साल में 50 प्रतिशत तक की तेजी हीरे के शौकीन तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों के बजट में उपलब्ध होने के कारण इन दिनों हीरे के आभूषणों की मांग में वृद्धि हुई है. राजधानी रांची में भी हीरे के कद्रदान बढ़े हैं. एक जानकारी के मुताबिक रांची में हीरे के आभूषणों की बिक्री में पिछले तीन साल में 50 प्रतिशत तक की तेजी आयी है. आभूषण बाजार में हीरे के आभूषणों की हिस्सेदारी बढ़ कर 17-18 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है. इसका कारण है हीरे के प्रति आयी जागरूकता और इसकी रिसेल वैल्यू. बाजार में लेटेस्ट डिजाइन के साथ लाइट वेट में डायमंड ज्वेलरी डिमांड जोरों पर है़. नोज पीन से लेकर नेकलेस तक डायमंड विथ गोल्ड, मीना, रूबी आदि के साथ पेश किया गया है़ आज की पीढ़ी भी पसंद कर रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए राजधानी की ज्वेलरी दुकानों में लेटेस्ट, ट्रेंडी और स्मार्ट लुक के हीरे के आभूषण उपलब्ध हैं. लाइफ @ रांची पेश कर रहा है लाइट वेट डायमंड ज्वेलरी पर यह रिपोर्ट़. …………………………………यह है लेटेस्ट कलेक्शनडायमंड ज्वेलरी की लगातार डिमांड बढ़ रही है. शॉप संचालक डायमंड का लेटेस्ट कलेक्शन पेश कर रहे हैं. ज्वेलरी दुकानों में समय-समय पर डायमंड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. दीपावली को लेकर इटालियन डिजाइन की डायमंड ज्वेलरी, पोलकी, डायमंड विथ कलर स्टोन, फ्यूजन की पेशकश की गयी है. प्लेन डायमंड ज्वेलरी के साथ कलर फुल सेट भी काफी पसंद किया जा रहा है़ इसमें डायमंड विथ माणिक, डायमंड विथ पन्ना, डायमंड विथ मोती, डायमंड विथ मीना, डायमंड विथ रूबी में खास डिजाइन के आभूषण उपलब्ध है़…………………………………………………………..लाइट वेट डायमंड ज्वेलरी की डिमांडज्वेलरी शॉप के संचालकों ने बताया कि हाल के दिनों में लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड काफी बढ़ गयी है़ इसमें इयर रिंग से लेकर नेकलेस तक शामिल हैं. अब ग्राहक सोने के बदले डायमंड रिंग पसंद कर रहे है़ं डायमंड की ज्वेलरी हर ओकेजन के लिए उपलब्ध है़ लाइट वेट ज्वेलरी नयी पीढ़ी को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है़ इसमें नोज पीन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट, ब्रासलेट, चूड़ियां, नेकलेस सेट आदि शामिल है़ं यह सात हजार रुपये से शुरू है़…………………………………….ऑफर की बारिश तुलस्यान ज्वेलर्स की ओर से दीपावली के अवसर पर मेकिंग चार्ज में भारी छूट दी जा रही है़ वृंदा ज्वेलर्स में दीपावली ऑफर रखा गया है़ इसके अलावा जेवर ज्वेलर्स, स्वास्तिक, त्रिभुवन संस, आनंद ज्वेलर्स, कुलदीप संस ज्वेलर्स, ज्वेल इंडिया आदि ज्वेलर्स शॉप में भी ऑफर दिये जा रहे हैं. ………………………………….यह है रेंजअंगूठी: 7,000 से शुरूटॉप्स : 12,000 से शुरू लॉकेट : 10,000 से शुरूब्रासलेट : 50,000 से शुरूचूड़ियां : डेढ़ लाख से शुरूनेक्लेस सेट : डेढ़ लाख से शुरूपेंडेट सेट : 20,000 रुपये से शुरू……………………………………………..दुकानदार ने कहाआधुनिक महिलाओं की पहली पसंद डायमंड बन गया है. रोजाना इस्तेमाल से लेकर पार्टी के लिए बेहतरीन डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध है़ ग्राहकों को संतुष्टी मिल रही है़ सर्टिफाइड ज्वेलरी होने के कारण उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है़ निहार तुलस्यान, संचालक, तुलस्यान ज्वेलरी………………..आज की पीढ़ी को डायमंड काफी पसंद आ रहा है़ कुछ दिनों में गोल्ड से ज्यादा लोग डायमंड पसंद करेंगे़ ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए दीपावली में इटालियन डिजाइन की पेशकश की गयी है. डायमंड हर रेंज और डिजाइन में उपलब्ध है़ं अमरीश रहतोगी, संचालक, वृंदा ज्वेलरी……………………….डायमंड का क्रेज दिनों-दिन बढ़ रहा है. यही कारण है कि अब लाइट वेट ज्वेलरी की मांग बढ़ गयी है. तनिष्क ने हीरे के आभूषणों का विशेष कलेक्शन उपलब्ध कराया है. स्वरूप कुंडू, प्रबंधक, तनिष्क
हीरा है अब सबके लिए ..
हीरा है अब सबके लिए ..तीन साल में 50 प्रतिशत तक की तेजी हीरे के शौकीन तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों के बजट में उपलब्ध होने के कारण इन दिनों हीरे के आभूषणों की मांग में वृद्धि हुई है. राजधानी रांची में भी हीरे के कद्रदान बढ़े हैं. एक जानकारी के मुताबिक रांची में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement