रांची: रिम्स बायो मेडिकल वेस्ट (मेडिकल कचरा) के निष्पादन के लिए झिरी में मेडिकल वेस्ट प्लांट लगायेगा. यहां इंसीनिरेटर द्वारा राजधानी के अस्पतालों से निकले मेडिकल वेस्ट का निष्पादन किया जायेगा. निजी व सरकारी अस्पताल मेडिकल कचरे को निष्पादन के लिए झिरी भेजेंगे.
सरकार के निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को रिम्स प्रबंधन ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट मांगा है. मेडिकल वेस्ट के निष्पादन में रुचि दिखाने पर रिम्स प्रबंधन द्वारा निविदा आमंत्रित की जायेगी. गौरतलब है कि झिरी में राजधानी का बायो मेडिकल वेस्ट एकत्र किया जाता है, लेकिन निष्पादन के लिए कोई प्लांट नहीं है.
बिल्डिंग व प्लांट बनायेगी सरकार, संचालन करेगा रिम्स :
झिरी में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट के लिए रिम्स सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजेगी. इसके बाद भवन निर्माण करनेवाली एजेंसी डीपीआर तैयार करेगी. डीपीआर के आधार पर सरकार बिल्डिंग व इंसीनिरेटर के लिए राशि आवंटित करेगी. प्लांट लगने के बाद संचालन की जिम्मेदारी रिम्स प्रबंधन की होगी. रिम्स मेडिकल कचरा को सरकारी एवं निजी अस्पताल से झिरी तक पहुंचाने के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी देगा.
प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है
सरकार से निर्देश मिलने के बाद झिरी में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट मांगा गया है. डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. प्लांट को संचालित करने की जिम्मेदारी रिम्स की होगी.
डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स