समझदारी से करें इ-शाॅपिंग केवल विज्ञापन न देखें, कंपेयर भी करेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची. त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सामान्य बाजार के साथ-साथ इ-शॉपिंग साइट्स पर भी सेल और भारी छूट देने की बाढ़ सी आ गयी है़ फिलवक्त कई ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां हैं, जो अपने प्रोडक्टस पर 50 से 70 फीसदी तक की छूट दे रही हैं. यही वजह है कि इ-कॉमर्स कंपनियों की ऑनलाइन सेल ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है़ं बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन बाजार की ओर ग्राहक आकर्षित होते हैं. ऐसे में केवल ऑफर्स देखकर सामानों की बुकिंग अथवा खरीदारी न करें. खरीदारी के लिए केवल विज्ञापन ही न देखें बल्कि दूसरे उसी तरह के उत्पादों की गुणवत्ता व कीमतों की तुलना भी करें.इ-कॉमर्स कंपनियों के डिस्काउंट पर आंख मूंद कर विश्वास न करें. किसी भी प्रोडक्ट को बुक करने से पहले अलग-अलग वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट की कीमत का पता करें. सिर्फ विज्ञापन देख कर खरीदारी करना फायदेमंद नहीं होता. कंपनियां अपने सेल को बढ़ाने के लिए हेवी डिस्काउंट का विज्ञापन प्रकाशित करती हैं, लेकिन हकीकत कुछ और होती है़ प्रोडक्ट के एमआरपी पर 60 से 70 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है़ लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है़ इसलिए बेस्ट ऑफर लेने के लिए अलग-अलग इ-कॉमर्स साइटों और ऐप की मदद से उस प्रोडक्ट की सबसे सस्ती कीमत चेक करें. हर सामान में है ऑफर्सफिलवक्त दर्जनों ऑनलाइन इ-कॉमर्स कंपनियां हैं, जो इस तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. कंपनियों द्वारा इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोडक्ट से लेकर ग्रॉसरी-फर्नीचर व कंपलीट होम डेकोर की चीजों पर पर काफी डिस्काउंट दे रही हैं. इनमें किचन सेट, डिनर सेट, बेडशीट व बेड कवर, पिल्लो कवर, डाइनिंग व ड्रेसिंग टेबल, वॉडरोब के अलावा कई और भी चीजें शामिल हैं. अगर आप हकीकत में इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको एक स्मार्ट बायर बनना होगा़डिलिवरी चार्ज व अन्य बातों का रखें ध्यानकोई भी सामान लेने से पहले कई बातों पर ध्यान रखने की जरूरत है़ सिर्फ प्रोडक्ट की कीमत देखकर बुकिंग न करें. यहां यह देखना आवश्यक है कि जितनी कीमत पर आप सामान खरीद रहे हैं, उसी कीमत पर कंपनी डिलिवरी कर रही है या नहीं. कहीं ऐसा न हो कि प्रोडक्ट की कीमत के साथ आपको शिपिंग चार्ज और टैक्स भी देना पड़ जाये़ कंपेयर करने में मददगार साइट्सwww.mysmartprice.comwww.mmartprix.comwww.pricedekho.comwww.compareRaja.in
BREAKING NEWS
समझदारी से करें इ-शॉपिंग
समझदारी से करें इ-शाॅपिंग केवल विज्ञापन न देखें, कंपेयर भी करेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची. त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सामान्य बाजार के साथ-साथ इ-शॉपिंग साइट्स पर भी सेल और भारी छूट देने की बाढ़ सी आ गयी है़ फिलवक्त कई ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां हैं, जो अपने प्रोडक्टस पर 50 से 70 फीसदी तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement