रांची : हाजियों का तीसरा जत्था सोमवार को रांची पहुंचा. पहला विमान आधे घंटे विलंब से सुबह चार बजे रांची पहुंचा. इस विमान से 300 हाजी व हज्जिन आये. वहीं दूसरे विमान से 262 हाजी व हज्जिन आये. यह विमान दिन के 12 बजे रांची पहुंचा. पिछले तीन दिन को मिला कर अब तक कुल 1687 हाजियों की वापसी हो चुकी है. सभी हाजी अपने–अपने सामानों के साथ जमजम लेकर अपने घर रवाना हो गये.
रांची एयरपोर्ट पर झारखंड राज्य हज समिति के सदस्यों ने हाजियों का स्वागत किया. सोमवार को रांची के अलावा हजारीबाग, गोड्डा, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों के हाजी आये. स्वागत करनेवालों में सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, सदस्य महमूद आलम, इकबाल हुसैन फातमी, कारी अयूब रिजवी, हाजी शौकत अली के अलावे आसीम हसन, कारी जान मोहम्मद, हाजी सलीम, विक्की हुसैन, इरफान, नासीर, सैय्यद शौकत अली, हाजी खुर्शीद अनवर, हज वोलेंटियर्स आरगेनाइजेशन के जबीउल्लाह, गोल्डी, तौहिद, अख्तर रिजवी, फारूख अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे. वहीं काफी संख्या में हाजियों के परिजन भी उन्हें अपनी-अपनी गाड़ियों से लेने आये थे. हज टरमिनल के बाहर हाजियों से हाथ मिला कर दुआ लेनेवालों की भी लंबी कतारें लगी हुई थी.