18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीिटी :::शहबाद नदीम संभालेंगे कप्तानी की बागडोर

सीिटी :::शहबाद नदीम संभालेंगे कप्तानी की बागडोररणजी मैच(ग्रुप-सी)रांची. 30 अक्तूबर से झारखंड और गोवा के बीच खेले जानेवाले ग्रुप-सी के रणजी मैच में झारखंड टीम की कप्तानी धनबाद के फिरकी गेंदबाज शहबाज नदीम को सौंपी गयी है़ यह मैच जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेला जायेगा़ अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन के टीम इंडिया में […]

सीिटी :::शहबाद नदीम संभालेंगे कप्तानी की बागडोररणजी मैच(ग्रुप-सी)रांची. 30 अक्तूबर से झारखंड और गोवा के बीच खेले जानेवाले ग्रुप-सी के रणजी मैच में झारखंड टीम की कप्तानी धनबाद के फिरकी गेंदबाज शहबाज नदीम को सौंपी गयी है़ यह मैच जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेला जायेगा़ अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन के टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद नदीम को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया़ इसके अलावा झारखंड के तीन खिलाड़ियों का अंडर-19 बीसीसीआई चैलेंजर ट्रॉफी में सेलेक्शन होने पर झारखंड रणजी टीम में बदलाव किया गया है़ यह जानकारी जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने दी़ टीम इस प्रकार हैं : शहबाज नदीम (कप्तान), प्रकाश मुंडा, एसपी गौतम, इशांक जग्गी, सौरभ तिवारी, आनंद सिंह, सुमित कुमार, कुमार देवब्रत, राहुल शुक्ला, जसकरण सिंह, अजय यादव, आशिष कुमार, बासुकिनाथ, सन्नी गुप्ता और समर कादरी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें