एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी रांची को मिलीअगले वर्ष फरवरी में दोहा में होनेवाली बैठक में होगी तिथियों की घोषणाखेल संवाददाता, रांचीएशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड की राजधानी रांची को सौंपी गयी है. यह चैंपियनशिप वर्ष 2017 में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी. रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए सोमवार को मनीला (फिलीपींस) में एशियन एथलेटिक्स काउंसिल की 83वीं बैठक में इसकी मेजबानी रांची को सौंपने का फैसला किया गया. चैंपियनशिप की तिथियों की घोषणा अगले वर्ष फरवरी में दोहा में होनेवाली काउंसिल की बैठक में की जायेगी. मनीला में हुई बैठक में भारत की ओर से एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (एएफआइ) के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला और महासचिव सीके वालसन ने हिस्सा लिया.रांची में 22वां संस्करणरांची में इस चैंपियनशिप का 22वां संस्करण आयोजित होगा. 1973 में शुरू हुई चैंपियनशिप की मेजबानी तीसरी बार भारत को सौंपी गयी है. रांची से पहले 1989 में दिल्ली में आठवें और 2013 में पुणे में 20वें संस्करण का आयोजन किया जा चुका है. इससे पहले रांची में जूनियर सैफ खेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है. यह चैंपियनशिप पूरे पूर्वी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे पहले इस जोन में इतना बड़ा आयोजन नहीं हुआ था.45 देशों के 800 एथलीट लेंगे हिस्सारांची में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45 देशों के 800 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. इनमें 100 से अधिक वर्तमान और पूर्व ओलिंपियन शामिल हैं. इस चैंपियनशिप में 42 से अधिक इवेंट आयोजित किये जायेंगे. इससे पहले इसी वर्ष जून में वुहान (चीन) में आयोजित 21वें संस्करण में 40 देशों के करीब 500 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. इसमें भारतीय एथलीटों ने चार स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य के साथ कुल 13 पदक जीत कर पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.झारखंड को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है. इस चैंपियनशिप में झारखंड के एथलीटों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.अमर कुमार बाउरी, खेल मंत्री, झारखंड
एशियन एथलेटक्सि चैंपियनशिप की मेजबानी रांची को मिली
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी रांची को मिलीअगले वर्ष फरवरी में दोहा में होनेवाली बैठक में होगी तिथियों की घोषणाखेल संवाददाता, रांचीएशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड की राजधानी रांची को सौंपी गयी है. यह चैंपियनशिप वर्ष 2017 में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी. रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement