ओके:::सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर निकाली रैली फोटो 1 शपथ दिलाते अधिकारीफोटो 2 रैली में शामिल लोग डकरा़ जिस देश में जितना अधिक भ्रष्टाचार है, वह देश उतना ही गरीब है़ जब तक भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली नहीं होगी, तब तक कोई देश या राज्य तरक्की नहीं कर सकता है़ ये बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक खनन वीके अग्रवाल ने कही़ वे एनके महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़ कार्यक्रम 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलेगा़ इसके पूर्व श्री अग्रवाल ने महाप्रबंधक कार्यालय में सभी को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलायी़ इसके बाद रैली निकाली गयी, जो डकरा गुरुद्वारा चौक तक गयी़ रैली में सीसीएल द्वारा संपोषित विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एवं शिक्षक भी शामिल हुए़ संचालन कमलेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्मिक प्रबंधक एके सिंह ने किया़ इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड यूनियन के नेता मौजूद थे़ वहीं डकरा, केडीएच, चूरी, पुरनाडीह परियोजना कार्यालय में भी सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना पदाधिकारी ने की़ इधर, सर्तकता जागरुकता कार्यक्रम को लेकर 29 अक्तूबर को निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता एवं 31 अक्तूबर को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी है़
ओके:::सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर निकाली रैली
ओके:::सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर निकाली रैली फोटो 1 शपथ दिलाते अधिकारीफोटो 2 रैली में शामिल लोग डकरा़ जिस देश में जितना अधिक भ्रष्टाचार है, वह देश उतना ही गरीब है़ जब तक भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली नहीं होगी, तब तक कोई देश या राज्य तरक्की नहीं कर सकता है़ ये बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक खनन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement