रांची: घर में रखे सोने को बैंक में जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है. इसके गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम शुरू की गयी है. रिजर्व बैंक ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. योजना के तहत इसमें शामिल होने के लिए कम से कम 30 ग्राम 995 शुद्धता वाला सोना बैंक में रखना होगा. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
लोग आभूषण, सिक्के, बार आदि को बैंक में जमा करा सकते हैं. योजना सभी बैंकों में उपलब्ध होगी. मैच्योरिटी पर लोगों के पास यह अॉप्शन होगा कि वे पैसे या सोना वापस ले सकेंगे. यह उस समय सोने की कीमत के अनुरूप होगी. इसमें मूलधन और ब्याज भी शामिल रहेगा. इस योजना को तीन भागों में बांटा गया है.
शार्ट टर्म (एक से तीन साल), मिडियम टर्म (5-7 साल) तथा लांग टर्म (12-15 साल). समय से पहले योजना से निकलने पर कुछ पेनाल्टी का भी प्रावधान किया गया है. सोना जमा करने से पहले सरकार द्वारा अधिसूचित सेंटरों पर ही इसकी शुद्धता की जांच की जायेगी. ब्याज दर बैंक तय करेंगे.