रांची: झारखंड के मंत्रालय में अब राज्य की संस्कृति की झलक दिखने लगी है. राज्य की जनजातीय आबादी की पेंटिंग को जन-जन तक पहुंचाने की बीड़ा भवन निर्माण विभाग ने उठायी है.
प्रोजेक्ट भवन के सामने जनजातीय संस्कृति का बड़ा पोट्रेट लगाया गया है. ब्राउन कलर के इस पोट्रेट से भवन की खूबसूरती और बढ़ गयी है. मंत्रालय के मुख्य प्रवेश द्वार से इंट्री करने के बाद ही सरायकेला-खरसांवां की पेंटिंग और काष्ठ पेंटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
काष्ठ की पेंटिंग में अंगरेजी शासन के दौरान भगवान बिरसा के विरोध की तसवीर भी लगायी गयी है. जानकारी के अनुसार, कुछ पेंटिंग कोलकाता से विशेष आर्डर देकर मंगायी गयी है. मंत्रालय को कैसे नया लुक दिया जाये, इसी उद्देश्य से यह सब कुछ किया गया है. मुख्य गेट के सामने वाले वेटिंग कक्ष और मुख्यमंत्री सचिवालय तक जाने वाली सीढ़ीयों में भी यह पेंटिंग लगायी गयी है. मुख्य गेट की एक दीवार पर झारखंड का बड़ा नक्शा भी लगाया गया है.