दिल से दिल तक काव्य संग्रह का लोकार्पणशायरी के जरिये अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाना है : डॉ नौसातजुर्बे को शब्द देने का नाम है शायरी : डॉ शीन अख्तरतसवीर सुनील गुप्ता देंगेवरीय संवाददाता, रांचीजनवादी लेखक संघ द्वारा रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका से आये चर्चित शायर डॉ नौसा असरार द्वारा रचित दिल से दिल तक काव्य संग्रह का लोकार्पण किया गया़ काव्य संग्र्रह का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ शीन अख्तर ने किया़ मौके पर डॉ सैयद अहमद कादरी, शौक जालंधरी व एमजेड खान मौजूद थे़ डॉ अख्तर ने काव्य संग्रह की सराहना की़ उन्होंने कहा कि शायर वो हाेता है, जो तजुर्बे को अपना शब्द देता है़ वो शब्द किसी शायर की भावना बन जाती है़ मौके पर उन्होंने फैज अहमद फैज के कई नज्म भी पढ़े. इस दौरान डॉ सैयद अहमद कादरी ने कहा कि डॉ नौसा के साथ उनकी पहचान पुरानी है, लेकिन वो नहीं जानते थे कि वे शायरी भी करते है़ं डॉ नौसा के पिता उन्हें साइंस विषय लेकर पढ़ाई करने को कहा, पर उन्हें शायर बनने की सलाह नहीं दी़ फिर भी डॉ नौसा ने छुप-छुप कर शायरी करनी शुरू की़ जिसकी बदौलत आज वे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जाने जाते है़ं वहीं, डॉ नौसा ने कहा कि वे हमेशा चाहते हैं कि अपनी शायरी के जरिये अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाये़ं उन्होंने बताया कि वे अपने काव्य संग्रह दिल से दिल तक में पूरी दुनिया के ताजा हालात को दर्शाने का प्रयास किया है़ मौके पर उन्होंने रांची में लिखी 30 वर्ष पुरानी कविता भी सुनायी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों की मांग पर उन्होंने अपने चर्चित काव्य संग्रह खाली बाेतल के भी कुछ नज्म सुनाये़ मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे़
दिल से दिल तक काव्य संग्रह का लोकार्पण
दिल से दिल तक काव्य संग्रह का लोकार्पणशायरी के जरिये अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाना है : डॉ नौसातजुर्बे को शब्द देने का नाम है शायरी : डॉ शीन अख्तरतसवीर सुनील गुप्ता देंगेवरीय संवाददाता, रांचीजनवादी लेखक संघ द्वारा रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका से आये चर्चित शायर डॉ नौसा असरार द्वारा रचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement