हजारीबाग में फायरिंग, एक मरा…….. सिटी के लिए हिंसा़ छड़वा डैम मैदान में भिड़े दो गुट के लोग, पुलिस वाहन, बाइक सहित 16 वाहन फूंके – पथराव में एएसआइ भी घायल- 11 से अधिक लोग जख्मी, दो को लगी गोली, एक रांची रेफर – डीआइजी ने कहा, भीड़ की ओर से पहले हुई थी फायरिंग- पुलिस ने की 250 चक्र फायरिंग, धारा 144 लागू – शांति समिति की बैठक हुई, बुद्धिजीवियों और विभिन्न समिति के लोगों ने की शांति की अपील कैसे हुई घटना छड़वा डैम मैदान में एक गुट की ओर से धार्मिक आयोजन किया गया था़ मेला भी लगा था़ मैदान की दूसरी ओर दूसरे गुट के धार्मिक स्थल के पास मौजूद थे 100 युवक. इस बीच मैदान में अचानक पथराव शुरू हो गया़ वहां अफरा-तफरी मच गयी़ इसके बाद हिंसक झड़प शुरू हो गयी़ मृतक : बहादुर (35) खुटरा गांव निवासीघायल : एएसआइ मो जावेद अहमद के अलावा शाजिद हुसैन, शहबाज अहमद, मनोज राणा, सचिन खंडेलवाल, नासीर खान, भोला राणा, अजीज खान, मुस्तफा (रिम्स रेफर), पप्पू खान, नसीम खान व अन्यपुलिस की गाड़ी भी जलायी : सीओ व इंस्पेक्टर की गाड़ी, चार पिकअप वैन, एक ट्रैक्टर, आठ मोटरसाइकिल, एक स्कूटर.अधिकारियों के वाहन तोड़े : एसपी का वाहन, एसडीओ का वाहन, बीडीओ का वाहनकई जगहों पर पुलिस की तैनाती : कटकमसांडी रोड, खुटरा रोड, गदोखर रोड, हेदलाल रोड, कंचनपुर रोड, पबरा रोड, पेलावल रोड मेंअतिरिक्त फोर्स मंगायी गयी 02 कंपनी सीआरपीएफ 01 बटालियन जैप की 100 ट्रेनी सिपाही पदमा से 10 ट्रेनी एएसआइ उपद्रवियों से सख्ती से निबटें : सीएम मुख्यमंत्री ने दिया सीएस और डीजी को निर्देशघटना को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव राजीव गौबा और डीजीपी डीके पांडेय से फोन पर बात की. उन्होंने स्थिति पर नजर रखने और उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की है. कहा है आपसी एकता के रूप में झारखंड मिसाल है. कुछ शरारती तत्व इस सौहार्द्र को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. पहले भी लोगो ने ऐसे तत्वों की मंशा पर पानी फेर दिया है, आगे भी यही होगा.प्रभात खबर टोलीहजारीबाग, रांची : हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र स्थित छड़वा डैम के पास मैदान में शनिवार को दो गुट के लोगों के बीच विवाद हो गया़ मैदान में एक गुट की ओर से धार्मिक आयोजन किया गया था़ वहां मेला भी लगा था़ इस बीच दो गुट में हिंसक झड़प और पत्थरबाजी शुरू हो गयी़ मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया़ हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, फिर फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस ने करीब 250 चक्र फायरिंग की. हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पत्थरबाजी की घटना के बाद ही हंगामा हुआ. डीआइजी के अनुसार, पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक बहादुर (35) खुटरा गांव का रहनेवाला था. उसके पेट में गोली लगी थी. दो अन्य लोगों को भी गोली लगने की सूचना है. घटना में कुल 11 लोग घायल हुए हैं. भीड़ ने कटकमसांडी सीओ और पेलावल इंस्पेक्टर की गाड़ी और चार पीकअप वैन, एक ट्रैक्टर व आठ बाइक, एक स्कूटर को फूंक दिया है. छड़वा मैदान में बने मंच भी आग के हवाले कर दिया गया. हजारीबाग शहर व पूरे कटकमसांडी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है़ गंभीर रूप से घायल मुस्तफा को रांची रेफर किया गया है़ अचानक शुरू हुआ पथराव हजारीबाग डीआइजी ने बताया कि छड़वा डैम के पास मैदान में एक गुट के लोगों के त्योहार के अवसर पर धार्मिक आयोजन किया गया था़ मैदान में मेला लगा था़ मेले में हजारों लोग मौजूद थे़ मैदान की दूसरी तरफ स्थित दूसरे गुट के धार्मिक स्थल के पास भी करीब 100 की संख्या में युवक मौजूद थे़ दिन के करीब 2.45 बजे अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गयी़ कुछ लोग सड़क की दूसरी तरफ आने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया़ डीआइजी के मुताबिक भीड़ से फायरिंग भी की जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े. फिर फायरिंग की.अतिरिक्त जवान तैनातपुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि घटनास्थल पर हजारीबाग के डीसी और एसपी कैंप कर रहे हैं. हालात को नियंत्रित करने के लिए हजारीबाग पुलिस को सीआरपीएफ की एक कंपनी और 100 लाठी पार्टी उपलब्ध करायी गयी है. एसडीओ अनुज प्रसाद, डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ गुलाम शमदानी समेत सभी पदाधिकारी तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं.
BREAKING NEWS
हजारीबाग में फायरिंग, एक मरा…….. सिटी के लिए
हजारीबाग में फायरिंग, एक मरा…….. सिटी के लिए हिंसा़ छड़वा डैम मैदान में भिड़े दो गुट के लोग, पुलिस वाहन, बाइक सहित 16 वाहन फूंके – पथराव में एएसआइ भी घायल- 11 से अधिक लोग जख्मी, दो को लगी गोली, एक रांची रेफर – डीआइजी ने कहा, भीड़ की ओर से पहले हुई थी फायरिंग- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement