स्टेंट की कीमत सीजीएचएस दर पर क्यों नहीं? फ्लैग: जब सीजीएचएस दर पर हो रही है जांच व मरीज खा रहे हैं जेनरिक दवा तोराजीव पांडेय, रांचीराज्य के अस्पतालों में स्टेंट की अधिकतम कीमत अभी भी तय नहीं हो पायी है. इस कारण सरकार एवं मरीजाें को स्टेंट की वास्तविक कीमत से ज्यादा मूल्य चुकाना पड़ रहा है. जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार ने अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच के लिए सीजीएसएच दर पर दो निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी है. मरीजों को अस्पताल में जेनरिक दवा उपलब्ध करायी जा रही है, तो स्टेंट की दर सीजीएचएस दर पर क्यों नहीं हो सकती. इधर, राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट में सीजीएचएस दर पर ही इलाज कराने का निर्णय हो चुका है.सीजीएचएस में अधिकतम खर्च 24 हजार तकस्टेंट की कीमत सीजीएचएस दर पर 23,500 रुपये है, लेकिन सरकार को इससे अधिक कीमत देनी पड़ रही है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी स्टेंट की कीमत तय नहीं होने के कारण बीपीएल एवं भरती कैदी मरीजों को सीजीएचएस दर से ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही है. कई मरीजों के लिए 95 हजार रुपये देना पड़ रहा है. दो सप्ताह में स्टेंट का रेट कांट्रेक्ट मांगास्टेंट की कीमत के निर्धारण के लिए शुक्रवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कार्डियाेलॉजी विंग के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए. रिम्स निदेशक ने कार्डियोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ हेमंतनारायण राय से दो हफ्ते में स्टेंट का रेट कांट्रेक्ट मांगा है. इसमें एम्स एवं देश के अन्य बेहतर संस्थान में स्टेंट की कीमत के बारे में जिक्र करने को कहा गया है. बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि सरकार ने सीजीएचएस की दर पर मरीजों का इलाज करने का निर्णय लिया है. कोट::कार्डियोलॉजी विभाग से दो सप्ताह में स्टेंट की कीमत मांगी गयी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह एम्स एवं देश के अन्य बेहतर संस्थान में मिल रहे स्टेंट का दर पता कर प्रस्ताव बना कर दे. इसके बाद हम बैठक कर निर्णय लेंगे. स्टेंट के लिए खुली निविदा आमंत्रित की जायेगी. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स\\\\B
BREAKING NEWS
स्टेंट की कीमत सीजीएचएस दर पर क्यों नहीं?
स्टेंट की कीमत सीजीएचएस दर पर क्यों नहीं? फ्लैग: जब सीजीएचएस दर पर हो रही है जांच व मरीज खा रहे हैं जेनरिक दवा तोराजीव पांडेय, रांचीराज्य के अस्पतालों में स्टेंट की अधिकतम कीमत अभी भी तय नहीं हो पायी है. इस कारण सरकार एवं मरीजाें को स्टेंट की वास्तविक कीमत से ज्यादा मूल्य चुकाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement