18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनपुट टैक्स में संशोधन उचित नहीं : चेंबर

इनपुट टैक्स में संशोधन उचित नहीं : चेंबररांची. राज्य सरकार द्वारा नये गजट के माध्यम से इंडस्ट्री इनपुट टैक्स में संशोधन उद्योगों के लिए उचित नहीं है. यह एक ऐसा संशोधन है, जो कि पूरे देश में कहीं भी नहीं है. एेसे संशोधनों से राज्य के उद्योग बंद हो जायेंगे. यह बातें फेडरेशन चेंबर की […]

इनपुट टैक्स में संशोधन उचित नहीं : चेंबररांची. राज्य सरकार द्वारा नये गजट के माध्यम से इंडस्ट्री इनपुट टैक्स में संशोधन उद्योगों के लिए उचित नहीं है. यह एक ऐसा संशोधन है, जो कि पूरे देश में कहीं भी नहीं है. एेसे संशोधनों से राज्य के उद्योग बंद हो जायेंगे. यह बातें फेडरेशन चेंबर की बैठक में सदस्यों ने कही. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि किस आधार पर वाणिज्यकर विभाग ने 1012 करोड़ की रिफंड राशि का आधार पूछा है. 1012 करोड़ रुपये में से अधिकतम राशि स्टॉक ट्रांसफर सेल्स से संबंधित हैं, जो इस अधिसूचना से भी नहीं रोकी जा सकेगी. विभाग को प्रत्येक वर्ष उद्यमियों को रिफंड देना था, जो नहीं दिया गया. अब इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है, जो पूर्णत: अव्यवहारिक है. अगर कानून सम्मत राशि का रिफंड होना है, तो इसमें गलत क्या है. वाणिज्यकर विभाग के इस निर्णय का उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उद्योग प्रतिस्पर्धा में सक्षम नहीं होने के कारण बंदी के कगार पर आ जायेंगे. सरकार के इस कदम से एमएसएमइ उद्योग बंद होने लगेंगे और इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से राज्य को पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा. नक्सलवाद से ग्रसित राज्य में एमएसएमइ बड़ी संख्या में रोजगार ही उपलब्ध करा रहा है. ऐसे में सरकार को इस ओर साकारात्मक रुख दिखाने की आवश्यकता है.चेंबर ऑन व्हील कार्यक्रम घोषितराज्य के व्यवसायियों-उद्यमियों की समस्याओं से रू-ब-रू होने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए चेंबर ऑन व्हील इस साल 31 दिसंबर को होगा. चेंबर महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि राज्य भर के व्यवसायियों की मांग को देखते हुए इसका निर्णय लिया है. फेडरेशन चेंबर का एक दल 31 दिसंबर 2015 को सुबह रांची क्लब से खूंटी, चाईबासा व जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेगा. इन जिलों के चेंबर ऑफ कॉमर्स व सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा एवं निराकरण का प्रयास होगा. बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, सह सचिव राहुल मारू, राम बांगड, पूनम आनंद सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें