21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::चिकनी मट्टिी में दब कर महिला की मौत

ओके:::चिकनी मिट्टी में दब कर महिला की मौतहादसा : टीले से चिकनी मिट्टी खुदाई करना महंगा पड़ाघायलों में दो महिलाएं व एक बच्चाइलाज के लिए रिम्स भेज दिये गयेफोटो 1 महिला शव रातू़ थाना क्षेत्र के पंडरा राजा तालाब के समीप मिट्टी में दब कर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो महिला व […]

ओके:::चिकनी मिट्टी में दब कर महिला की मौतहादसा : टीले से चिकनी मिट्टी खुदाई करना महंगा पड़ाघायलों में दो महिलाएं व एक बच्चाइलाज के लिए रिम्स भेज दिये गयेफोटो 1 महिला शव रातू़ थाना क्षेत्र के पंडरा राजा तालाब के समीप मिट्टी में दब कर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो महिला व एक बच्चा घायल हो गया. मृतका की पहचान बिजुलिया निवासी सोनी देवी (32) के रूप में की गयी. घटना शुक्रवार की है. बताया जा रहा है कि पंडरा राजा तालाब के समीप टीले से लोग चिकनी मिट्टी की खुदाई कर घर लिपने का काम करते थे. मिट्टी खुदाई से वहां खोह बन गया. शुक्रवार को बिजुलिया की कुछ महिलाएं चिकनी मिट्टी निकालने गयी थी. इसी क्रम में ऊपर से मिट्टी गिरने से चार लोग दब गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण जुट गये. उन्होंने मिट्टी में दबे लोगों को निकाला, लेकिन मिट्टी में दबने से सोनी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घायलों को इलाज के लिए रांची भेज दिया. वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें