नागपुरी फिल्म बेलूरा रिलीजतसवीर राज वर्मा देंगेरांची. नागपुरी फिल्म बेलूरा द इडियट शुक्रवार को मीनाक्षी सिनेमा हॉल में रिलीज हुई. हॉल में इस फिल्म के चार शो चलाये जा रहे हैं. आज रिलीज के समय फिल्म के निर्माता निर्देशक डॉ युगल किशोर मिश्र सहित कलाकार कंचन, श्रृंजला, धर्म प्रकाश, प्रशांत, शोभा सिंह, अनन्या, राजराय मुकुल, सुकुमार मुखर्जी, शुभ्रा मजूमदार, रीना सहाय सहित अन्य उपस्थित थे. डॉ युगल किशोर ने बताया कि फिल्म के निर्माण में 40 लाख रुपये की लागत आयी है. सेंसर बोर्ड से इसे यू सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है. यह फिल्म सांप्रदायिक सदभाव पर आधारित है. फिल्म की कहानी है झारखंड के एक गांव दुली की. इस गांव में फिल्म का मुख्य किरदार रहता है. लोग उसे बेलूरा कहते हैं क्योंकि वह मंदिर, मसजिद, चर्च व गुरुद्वारा सभी जगह जाता है. एक भ्रष्ट मंत्री की वजह से गांव में धार्मिक उन्माद की स्थिति उत्पन्न होती है. अंत में बेलूरा अपना बलिदान देकर गांव में पुन: शांति बहाल करते हैं. इस फिल्म में साथ-साथ एक प्रेम कहानी भी चलती है. फिल्म में आठ गाने हैं. डॉ युगल किशोर ने कहा कि यह फिल्म नागपुरी फिल्मों में मील का पत्थर साबित होगी.
BREAKING NEWS
नागपुरी फल्मि बेलूरा रिलीज
नागपुरी फिल्म बेलूरा रिलीजतसवीर राज वर्मा देंगेरांची. नागपुरी फिल्म बेलूरा द इडियट शुक्रवार को मीनाक्षी सिनेमा हॉल में रिलीज हुई. हॉल में इस फिल्म के चार शो चलाये जा रहे हैं. आज रिलीज के समय फिल्म के निर्माता निर्देशक डॉ युगल किशोर मिश्र सहित कलाकार कंचन, श्रृंजला, धर्म प्रकाश, प्रशांत, शोभा सिंह, अनन्या, राजराय मुकुल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement