प्रतिभा को सम्मान करने की पंरपराफोटो लाइफ में बंगाली समुदाय के नाम से रांची़ बंगाली समुदाय की पूजा में साहित्य और संगीत का महत्व है़ पूजा के दौरान काफी लोग पुस्तक पढ़ना पसंद करते है़ं लगभग हर बंगभाषी पूजा के अवसर पर बंगाली साहित्य की खरीदारी करता है़ बच्चे भी पूजा स्पेशल पत्रिका पूजोशंखो पढ़ना और पूजो गान सुनना पसंद करते है़ं पंडालों में भी पूजो गान सुनते है़ं महालया, श्लोक, आगोमनी के गीत सुनते है़ं हर घर में पूजोशंखो पुस्तक का क्रेज पूजा विशेष पत्रिका पूजोशंखो के प्रति बंग समुदाय में जबरदस्त क्रेज रहता है़ इसका प्रकाशन पश्चिम बंगाल से होता है़ इसके लिए लोग सालभर इंतजार करते है़ं बंग समुदाय में पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है़ प्रतिभा को सम्मान : पूजा के अवसर पर कलाकारों को सम्मानित करने की भी परंपरा है़ सभी नृत्य, संगीत और नाटक का मंचन करते है़ं बंगाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 18 अक्तूबर : हिनू में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, कलाकार : शुभाषिश, मौसमी मोइत्रा 19 अक्तूबर : देशप्रिय क्लब में सांस्कृतिक संध्या, कलाकार : सुदेशना चौधरी और ग्रुप 18,19़, 20़, 21 अक्तूबर : नाॅर्थ ऑफिस पाड़ा मैयित्री क्लब द्वारा बांगला कार्यक्रम और नाटक का मंचन20 और 21 अक्तूबर : सेक्टर दो में सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 अक्तूबर : दुर्गा बाटी में विजय सम्मेलन, ऑरकेस्ट्रा 04 नवंबर : यूनियन क्लब में कार्यक्रम, कलाकार मधुसूदन गांगुली और चुमकी रॉय ……………………………………………..बंगाली समुदाय में साहित्य और संगीत का बहुत महत्व है़ इसके बिना हम अधूरे है़ं पूजा के दौरान मेरे घर में पूजो शंखो पुस्तक पढ़ने की परंपरा है़ हर घर में यह पुस्तक पढ़ी जाती है़ बेटी महानंदा क्लास छह में पढ़ती है़ वह भी इस पुस्तक की फैन है़ पूजा के दौरान शास्त्रीय नृत्य करती है़ पति अनुपम और मैं इसका आनंद लेते है़ं डाॅ सुकन्या चक्रवर्ती, लेक्चरर, निर्मला कॉलेज …………………………घर में पूरे नौ दिनों तक महालया और पूजोशंखो पुस्तक और गीत का आनंद उठाते हैं़ पुस्तक की खरीदारी भी शुरू कर दी है़ यह पुस्तक इतनी लोकप्रिय है कि स्टॉलों पर आते ही खत्म हो जाती है़ रूमा चटर्जी ……………………………………….मैं भरतनाटयम नृत्य करती हू़ं दुर्गा पूजा में हर वर्ष प्रस्तुति देती हू़ं 25 अक्तूबर को दुर्गा बाड़ी में परफॉरमेंस है़ बंगाली समुदाय में पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की परंपरा है़ मृतिका सरकार
प्रतिभा को सम्मान करने की पंरपरा
प्रतिभा को सम्मान करने की पंरपराफोटो लाइफ में बंगाली समुदाय के नाम से रांची़ बंगाली समुदाय की पूजा में साहित्य और संगीत का महत्व है़ पूजा के दौरान काफी लोग पुस्तक पढ़ना पसंद करते है़ं लगभग हर बंगभाषी पूजा के अवसर पर बंगाली साहित्य की खरीदारी करता है़ बच्चे भी पूजा स्पेशल पत्रिका पूजोशंखो पढ़ना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement