ज्योतिष समस्या और समाधान (17-10-15)डॉ.एन.के.बेरा 0651-2562958,9431114351.प्रश्न : मेरी शादी कब होगी? करिश्मा, हिनू उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार विवाह होने में बाधा है. आप मंगलवार का व्रत और विधिपूर्वक मां मंगलागौरी की उपासना करें.प्रश्न : मैं बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रही हू़ं सफलता मिलगी या नहीं? शादी कब तक होने का योग है? उपाय बताएं.पिंकी कुमारी, जमशेदपुरउत्तर : आप मन एकाग्र कर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करें, सफलता मिलेगी़ मई 2016 तक विवाह होने का योग है. गुरुवार का व्रत और मां दुर्गा की उपासना करें.प्रश्न : मेरी ग्रह स्थिति के अनुसार अगली पदोन्नति कब तक होगी? बाधा हो, तो उपाय बतायें़ अशोक कुमार सिंह, रांचीउत्तर : आपकी पदोन्नति में अभी कुछ समय और लगेगा. पदोन्नति के लिए शनि मंत्र का 92000 विधिपूर्वक जप कराएं. जप के बाद शनि के लिए हवन और दान कराएं. संभव है तो विधिपूर्वक नीलम एवं पन्ना रत्न धारण करें.प्रश्न : दो वर्षों से विदेश में नौकरी तलाश कर रहा हूं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. मेरी कुंडली के अनुसार सफलता मिलने का योग है या नहीं. उपाय बताएं. राजीव कुमार, जमशेदपुरउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार 18 दिसंबर 2015 के बाद समय आपके पक्ष में आ रहा है. आपको सफलता मिलेगी. संभव है तो ओपल और पन्ना रत्न विधिपूर्वक धारण करें. प्रश्न : मेरे जीवन में पढ़ाई-लिखाई के बाद जॉब मिलने का योग है या नहीं? संगीता कुमारी, रांची उत्तर : आप मन एकाग्र चित करके पढ़ाई-लिखाई करें़ भविष्य में जॉब का योग है. प्रश्न : मेरी कुंडली के अनुसार सरकारी नौकरी का योग है या नहीं? यदि है तो कब तक? संजय कुमार झा, साकची, जमशेदपुरउत्तर : आप प्राइवेट क्षेत्र में प्रयास करें. शनि की साढेसाती चल रही है़ अतः शीघ्र नौकरी प्राप्ति के लिए शनिवार का व्रत और नियमित ऊं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 5 माला जप करें़ प्रश्न : मैं बैंक की तैयारी कर रही हू़ं क्या नौकरी का योग है? विजेता कुमारी, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार बैंक में नौकरी होने का योग है.प्रश्न : क्या मैं डाॅक्टर बन सकती हूं़ यदि हां तो सफलता के उपाय बतायें. मौमिता बनर्जी, जमशेदपुर.उत्तर : जन्म कुंडली के अनुसार आपको डॉक्टरी क्षेत्र में जाने का योग है. अतः यदि आप पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में पर्याप्त करें, तो आप डॉक्टर बन सकती हैं. नियमित : ऊं दुं दुर्गायै नमः मंत्र का 108 बार जप करें. प्रश्न : मैं बहुत परेशान हूं़ मुझे कौन सा रत्न धारण करना चाहिए. कृपया उचित सलाह दें. राकेश कुमार सिन्हा, रांचीउत्तर : आप अपनी जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान के बारे में जानकारी दें़ मेरे अनुसार तुला राशि, मिथुन लग्न के जातको को किसी भी स्थिति में पीला पुखराज अौर लाल मूंगा रत्न धारण करना नहीं चाहिए. प्रश्न : कुंडली के अनुसार मुझे किस क्षेत्र में सफलता का योग है? अभिजीत कुमार, रांची.उत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार तकनीकी या मैनेजमेंट क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरा जॉब होने का योग है या नहीं? डेयरी फार्म खोलना चाहता हू़ं सफलता मिलने का योग है या नहीं? कुंदन कुमार, ओरमांझी, रांची उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार नौकरी और व्यवसाय दोनों का योग है. आप कुछ भी कर सकते हैं.प्रश्न : मैं एक लड़की को बहुत प्यार करता हूं. उससे विवाह होने का योग है या नहीं? अमित कुमार, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार उस लड़की से विवाह होने का योग कम है. प्रश्न : मैं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हूं़ मेरा सपना है कि भविष्य में अपने इनकम से मकान बनाना चाहता हूं़ सफलता मिलेगी या नहीं? अंजलि कुमारी, कदमा, जमशेदपुरउत्तर : जन्म कुंडली के अनुसार आप बहुत लकी है़ भविष्य अच्छा है़ मकान बनाने का सपना पूरे होने का प्रबल योग है.
ज्योतिष समस्या और समाधान
ज्योतिष समस्या और समाधान (17-10-15)डॉ.एन.के.बेरा 0651-2562958,9431114351.प्रश्न : मेरी शादी कब होगी? करिश्मा, हिनू उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार विवाह होने में बाधा है. आप मंगलवार का व्रत और विधिपूर्वक मां मंगलागौरी की उपासना करें.प्रश्न : मैं बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रही हू़ं सफलता मिलगी या नहीं? शादी कब तक होने का योग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement