18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::गृह भ्रमण का रिपोर्ट जलाने का विरोध

ओके:::गृह भ्रमण का रिपोर्ट जलाने का विरोध सहिया बहनों ने गृहभ्रमण का पैसा देने की मांग की फोटो 2 सीएचसी परिसर में वार्ता करतीं सहिया बहनें रातू़ सहिया बहनों के गृह भ्रमण रिपोर्ट के कागजात जलाने के विरोध में सहियाओं ने सीएचसी में प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि सहिया राज्य प्रशिक्षक जसिंता आइंद ने […]

ओके:::गृह भ्रमण का रिपोर्ट जलाने का विरोध सहिया बहनों ने गृहभ्रमण का पैसा देने की मांग की फोटो 2 सीएचसी परिसर में वार्ता करतीं सहिया बहनें रातू़ सहिया बहनों के गृह भ्रमण रिपोर्ट के कागजात जलाने के विरोध में सहियाओं ने सीएचसी में प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि सहिया राज्य प्रशिक्षक जसिंता आइंद ने गृह भ्रमण रिपोर्ट के कागजात को जला दिया है़ बताया कि वर्ष 2013 से प्रसूति महिलाओं व शिशु की देखभाल के लिए गृहभ्रमण का पैसा आज तक नहीं मिला है. इसकी रिपोर्ट जसिंता आइंस के पास जमा कराया गया था. उस रिपोर्ट को राज्य प्रशिक्षक ने गलत बताते हुए बुधवार को जला दिया. कागजात जलता देख सहियाओं ने उसे उठाया, तो पता चला कि ये गृहभ्रमण की रिपोर्ट है. सहियाओं ने 2013 से अब तक का गृहभ्रमण का पैसा देने की मांग जिला समन्वयक डॉ उदयन शर्मा से की. मौके पर जसिंता आइंद ने अपनी गलती स्वीकार कर कहा कि कागजात नहीं जलने चाहिए थे, परंतु वह रिपोर्ट सही नहीं था. दोनो पक्षों की बात सुन कर निर्णय लिया गया कि सभी सहिया को गृहभ्रमण का पैसा दिलाया जायेगा. इसके लिए समुचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सहिया मंजू देवी, नीलिमा तिर्की, तेरोम विलुम, विमला देवी, कलावती उराइन व शांति तिर्की सहित अन्य शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें