पंचायत प्रतिनिधियों पर दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न जिलों से पंचायती राज विभाग को भेजे गये मामले रांची . राज्य के विभिन्न जिलों से पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक मामले आये हैं. ये मामले पंचायती राज विभाग में जिलों से भेजे गये हैं. इसमें मुखिया से लेकर प्रमुख तक पर आरोप लगे हैं. कुछ मामलों में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. इनमें से कई में विभाग ने कार्रवाई भी की है. गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, पाकुड़, दुमका, देवघर, साहेबगंज, रांची सहित अन्य जिलों से भी मामले आये हैं. अभी हाल ही में गोड्डा से छह मामले यहां पहुंचे. इन मामलों में विभाग ने कार्रवाई की है. पंचायत सदस्यों के साथ ही मुखिया पर भी कार्रवाई की है. इन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे. उपायुक्त ने इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी.मनमानी के भी मामले आये हैं सामनेपंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मनमानी किये जाने के मामले भी सामने आते रहे हैं. जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य व मुखिया अफसरों के साथ झगड़ते भी रहे हैं. ऐसे मामले पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम में भी आये थे.किस-किस तरह के आरोप लगे हैं-सरकारी सामग्रियों का दुरुपयोग करना-योजनाअों के चयन में गड़बड़ी करना-ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज करना-निजी स्वार्थ व लाभ में काम करना-ग्राम सभा के बिना ही योजना चयन कर लेना-योजनाअों की मॉनिटिरंग में अनदेखी-मनमानी करने का आरोप
BREAKING NEWS
पंचायत प्रतिनिधियों पर दो दर्जन से अधिक मामले
पंचायत प्रतिनिधियों पर दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न जिलों से पंचायती राज विभाग को भेजे गये मामले रांची . राज्य के विभिन्न जिलों से पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक मामले आये हैं. ये मामले पंचायती राज विभाग में जिलों से भेजे गये हैं. इसमें मुखिया से लेकर प्रमुख तक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement