18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक से किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं : झवर

नयी तकनीक से किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं : झवर केजीवीके उपाध्यक्ष ने किया बुढ़मू प्रखंड के गांवों का दौरालाइफ रिपोर्टर @ रांची बुढ़मू प्रखंड के कोराबार और खखरा नया टोली प्रगतिशील गांव हैं. यहां के किसान मेहनती व जागरूक हैं. वर्षा नहीं होने के बावजूद खेतों में अपने स्तर से सिंचाई की व्यवस्था […]

नयी तकनीक से किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं : झवर केजीवीके उपाध्यक्ष ने किया बुढ़मू प्रखंड के गांवों का दौरालाइफ रिपोर्टर @ रांची बुढ़मू प्रखंड के कोराबार और खखरा नया टोली प्रगतिशील गांव हैं. यहां के किसान मेहनती व जागरूक हैं. वर्षा नहीं होने के बावजूद खेतों में अपने स्तर से सिंचाई की व्यवस्था कर धान की फसलों को बचाने के साथ-साथ खेती से मुनाफे के लिए सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. यदि यहां के किसानों को खेती बाड़ी से जुड़ी नयी-नयी तकनीक मुहैया करायी जाये और सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो तो किसान खेतीबाड़ी से अधिक मुनाफा कमा सकेंगे. ये बातें केजीवीके के वाइस प्रेसिडेंट बृजकिशोर झवर ने बुढ़मू प्रखंड के गांवों के दौरे के क्रम में कही. केजीवीके ने दोनों गांवों को पिछले वर्ष ग्रामीण विकास व महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से जोड़ा है़ यहां 2015 में पहली बार बड़े पैमाने पर श्रीविधि धान की खेती की गयी है़ कुछ टांड़ भूमि में लगी श्रीविधि तकनीक वाली धान को छोड़ कर अधिकांश खेतों में इसी तकनीक से लगी धान की फसल अभी भी अच्छी है़ श्री झवर ने खखरा नयाटोली व कोराबार में ग्रामीणों को अधिक आय के लिए पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम को चलाने व संकर नस्ल के गोपालन, मुर्गीपालन, बत्तखपालन, बकरीपालन आदि पर भी जोर देने की बात कही. खखरा नया टोली की पूर्णिमा देवी ने बताया कि केजीवीके की पहल पर उनके गांव के 79 लोगों ने श्रीविधि तकनीक से धान की खेती की है, जबकि 69 लोग बत्तख पालन व 10 ग्रामीण मशरूम उत्पादन से जुड़े हैं़ यहां 18 घरों में ट्रांसपैरेंट शीट और आठ घरों में धुआं रहित चूल्हा लगाया गया है. कोराबार के लगनु महतो ने बताया कि उनके गांव के 70 किसानों द्वारा पहली बार श्रीविधि से धान की खेती की गयी है़ इस मौके पर के सोमेन, सुरेंद्र सिंह, देवाशीष दास, मामूनी दास पंडित, सुमन श्रीवास्तव, अशोक मुंडा और क्लारा आदि उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें