,रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के हर जिला में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन करने का निर्देश दिया है. यह टीम संवेदनशील व गंभीर मामलों की जांच करेगी, साथ ही अदालत में चल रहे ट्रायल पर नजर रखेगी. समय पर गवाहों की गवाही अदालत में दिलायेगी, ताकि अपराधियों को सजा दिलायी जा सके.
मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महिला थाना में महिला पदाधिकारी ही होंगे और स्वच्छ थाना को पुरस्कृत किया जायेगा.
बैठक में गृह विभाग ने प्रजेंटेशन के जरिये पुलिस आधुनिकीकरण के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. जिसमें पुलिस थानों के वर्गीकरण, थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रोन्नति, प्रशिक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग, एडीजी एसएन प्रधान, एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल समेत गृह विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.