23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवंत अभिनय से सबका दिल जीता

जीवंत अभिनय से सबका दिल जीता फोटो अमित दास- लॉरेटो कांवेंट में तीन दिवसीय सांस्कृतिकोत्सव ‘समर्थ’ की शुरुआतलाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची लॉरेटो काॅन्वेंट के तीन दिवसीय सांस्कृतिकोत्सव ‘समर्थ’ के पहले दिन बुधवार को छात्राओं ने नाटिका ‘पिगमेलियन’ (माइ फेयर लेडी) और ‘चंडालिका’ में अपने जीवंत अभिनय से सबका दिल जीत लिया़ कई संदेश दिये. संवाद […]

जीवंत अभिनय से सबका दिल जीता फोटो अमित दास- लॉरेटो कांवेंट में तीन दिवसीय सांस्कृतिकोत्सव ‘समर्थ’ की शुरुआतलाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची लॉरेटो काॅन्वेंट के तीन दिवसीय सांस्कृतिकोत्सव ‘समर्थ’ के पहले दिन बुधवार को छात्राओं ने नाटिका ‘पिगमेलियन’ (माइ फेयर लेडी) और ‘चंडालिका’ में अपने जीवंत अभिनय से सबका दिल जीत लिया़ कई संदेश दिये. संवाद अदायगी, वेशभूषा, मंच सज्जा और समकालीन संगीत ने दर्शकों को यथार्थ का अनुभव दिया़ जॉर्ज बर्नड शॉ की नाटिका ‘पिगमेलियन’ (माइ फेयर लेडी) के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि कमजोर तबके का व्यक्ति भी पढ़ लिख कर समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकता है़ सिर्फ ऊंचे, संपन्न कुल में जन्म लेकर कोई महान नहीं बन जाता़ फूल बेचने वाली एक गरीब लड़की एलाइजा डूलिटिल (मैत्रेयी उपाध्याय व महेश्वरी) को शिक्षित कर प्रोफेसर हिगिंस (देवलीना प्रसाद) ने उसके जीवन में खुशियां भर दी़ं उनके साथ साथ कर्नल पिकरिंग की भूमिका में रानी बनर्जी ने भी अपनी छाप छोड़ी़ छुआछूत दूर करने का संदेश दियारविंद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित ‘चंडालिका’ के मंचन में भगवान बुद्ध के शिष्य आनंद ने अछूत कन्या के हाथों से जल पीने की घटना से छुआछूत को दूर करने का संदेश दिया़ इसमें काला जादू के समक्ष ज्ञान की जीत भी दिखायी गयी़ नृत्यनाटिका में नायिका प्रकृति की भूमिका में सौम्या, उसकी मां की भूूमिका में तृषा तानिया सेन और आनंद की भूमिका में दिशा बनर्जी ने भावपूर्ण अभिनय किया़ सूत्रधार की भूमिका शताश्री बुशरा, स्वास्ति और साईमा ने निभायी़ ‘विथ यू ऑल द टाइम़़ ‘इससे पहले 10वीं की छात्राओं ने ‘विथ यू ऑल द टाइम़़ ‘ गीत से अतिथियों का स्वागत किया़ 11वीं की छात्राओं ने बिहू, लावणी व नागपुरी नृत्य की छटा बिखेरी़ ‘गॉड इज वॉचिंग अस फ्रॉम ए डिसटेंस’ प्रार्थना गीत पेश की गयी. प्राचार्या सिस्टर अंजुमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ सांस्कृतिकोत्सव के पहले दिन कक्षा छह से 12 ए की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ काबिले तारीफ है स्कूल : डीइओमुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी विषय काबिले तारीफ थे़ इस तरह के कायर्क्रम कम देखने को मिलते है़ं मंच पर छात्राओं के लिए कोई रिटेक का अवसर नहीं था और उन्होंने बिना चूक उम्दा कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम के माध्यम से अनुशासन, जवाबदेही और उत्तरदायित्व के गुण उभर कर आये है़ं मौके पर सीआइडी आइजी संपत मीणा, आइएएस सुरेंद्र सिंह, सिस्टर फिलोमिना और सिस्टर मेव आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें