रांची: कोल इंडिया के कर्मियों की ओवर टाइम सीलिंग बढ़ा दी गयी है. यह एक जुलाई 2011 से लागू किया गया है. इससे संबंधित इंप्लीमेंटेशन इंस्ट्रक्शन (इइ) भी निकाल दिया गया है.
कुछ कंपनियों ने इससे संबंधित एरियर का भुगतान भी करना शुरू कर दिया है. इसमें इसीएल और बीसीसीएल शामिल है. सीसीएल के भी कुछ एरिया में आंशिक तौर पर एरियर भुगतान किये जाने की सूचना है. सीएमपीडीआइ में इसका भुगतान नहीं हो रहा है. यहां के अधिकारी कर्मियों को कह रहे हैं कि बकाया भुगतान से संबंधित कोई इइ अब तक कंपनी में नहीं आया है, इस कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है.
क्या था मामला
कोल इंडिया के आठवें वेज बोर्ड में 12576 रुपये बेसिक पाने वाले कर्मियों को ही ओवर टाइम देने का प्रावधान था. नौवें वेतन समझौते के बाद आयोजित 29 मई को आयोजित स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि 23638 रुपये तक बेसिक पानेवाले को ओवर टाइम का भुगतान किया जायेगा. इससे संबंधित आदेश 21 जून को ही कोल इंडिया के निदेशक आर मोहन दास ने निकाल दिया था. इसके बाद भी अब तक इसके एरियर का भुगतान नहीं किया गया है.