11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव का पुतला फूंका

रांची: जदयू ने भोजपुरी भाषा के उम्मीदवारों को अयोग्य करार देने की बात के खिलाफ सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक पर शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव का पुतला फूंका. महानगर अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा कि शिक्षा मंत्री की ओर से इस प्रकार का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुतला दहन कार्यक्रम में पवन कुमार झा, बबलू […]

रांची: जदयू ने भोजपुरी भाषा के उम्मीदवारों को अयोग्य करार देने की बात के खिलाफ सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक पर शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव का पुतला फूंका.

महानगर अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा कि शिक्षा मंत्री की ओर से इस प्रकार का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुतला दहन कार्यक्रम में पवन कुमार झा, बबलू सिंह, देवेंद्र प्रसाद, अमर कुमार, लंकेश सिंह, अजय शाह, अरविंद कुमार, कुंदन कुमार समेत कई लोग शामिल थे. बिहारी विकास मोरचा ने भी खेलगांव चौक पर प्रदर्शन कर गीताश्री उरांव के बयान का विरोध किया. प्रदर्शन के माध्यम से सीएम से यह मांग की गयी कि ऐसे मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये, ताकि राज्य में सामाजिक समरसता बनी रहे. प्रदर्शन में जितेंद्र सिंह, अखिल तिवारी, बमबम पांडेय, राजू पांडेय, अरविंद सिंह, सत्या, धीरज सिंह आदि उपस्थित थे.

बयान का स्वागत : इधर, आदिवासी छात्र संघ ने गीताश्री उरांव के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने भोजपुरी भाषा में टेट परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों की परीक्षाफल रद्द करने की बात कही है. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो सतीश भगत ने कहा कि इससे आदिवासी व मूलवासी बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी. बयान का स्वागत करनेवालों में सुरेश टोप्पो, सोमनाथ लकड़ा, बेलखस कुजूर, रामकेश्वर बड़ाइक, कुंदन टोप्पो, सुदेश कुजूर, मोहन उरांव, सोमा उरांव, सुरेश महली, बलराम मुंडा, बुधराम उरांव व अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें