18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलिक का शतक, पाक के चार विकेट पर 286 रन

मलिक का शतक, पाक के चार विकेट पर 286 रन अबुधाबी, 13 अक्तूबर : भाषा : मोहम्मद हफीज भले ही दो रन से शतक से चूक गये लेकिन शोएब मलिक ने छह साल बाद टेस्ट मैचों में सैकडा जमाया जिससे पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां चार […]

मलिक का शतक, पाक के चार विकेट पर 286 रन अबुधाबी, 13 अक्तूबर : भाषा : मोहम्मद हफीज भले ही दो रन से शतक से चूक गये लेकिन शोएब मलिक ने छह साल बाद टेस्ट मैचों में सैकडा जमाया जिससे पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां चार विकेट पर 286 रन बनाये. हफीज 98 रन बनाकर चाय के विश्राम से पहले आखिरी ओवर में पगबाधा आउट हुए लेकिन पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करकेे मलिक अपने करियर का तीसरा शतक जमाने में सफल रहे। मलिक अब भी 124 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 230 गेंदों का सामना करके 14 चौके लगाये हैं. पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद हफीज और मलिक ने दूसरे विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी करके उसे शुरुआती झटके से उबारा. यूनिस खान इस बीच पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अपना 102वां टेस्ट मैच खेल रहे इस अनुभवी बल्लेबाज ने 38 रन बनाये और इस दौरान 19वां रन पूरा करते ही जावेद मियादाद : 8832 : के 30 साल से चले आ रहे रिकार्ड को तोडा. इंग्लैंड ने पहले दो सत्रों में एक . एक विकेट लिया लेकिन आखिरी सत्र में उसने दो विकेट निकालकर वापसी की कोशिश की। उसे आखिरी क्षणों में असद शाफिक : नाबाद 11 : का विकेट भी मिल जाता लेकिन इयान बेल ने दिन में दूसरी बार जेम्स एंडरसन की गेंद पर कैच छोडकर अपने मुख्य गेंदबाज को निराश किया। बेल ने इससे पहले तब हफीज का आसान कैच छोडा था जबकि वह सात रन पर खेल रहे थे. एंडरसन ने अब तक 29 रन देकर दो विकेट लिये हैं. उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 415 पर पहुंचाकर पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर वसीम अकरम : 414 : को पीछे छोडा। स्टुअर्ट ब्राड और बेन स्टोक्स ने एक . एक विकेट लिया है. जारी भाषा पंत सुधीर खेल34 10131917 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें