25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू

कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरूआज होगी ब्रहमचारिणी मां की पूजा वरीय संवाददाता रांची देश के अन्य भागों के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ ही विशेष पूजा शुरू हुई. शारदीय नवरात्र को सिद्धि व विजय दिलानेवाली माना जाता है. इस दौरान मां के दर्शन और उनकी पूजा […]

कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरूआज होगी ब्रहमचारिणी मां की पूजा वरीय संवाददाता रांची देश के अन्य भागों के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ ही विशेष पूजा शुरू हुई. शारदीय नवरात्र को सिद्धि व विजय दिलानेवाली माना जाता है. इस दौरान मां के दर्शन और उनकी पूजा करने से सिद्धि और विजय दोनों की प्राप्‍ति होती है. आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंगलवार से शक्तिरूपेण मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी. प्रात: काल से ही भक्त पूजा अर्चना की तैयारी में लग गये थे. भक्त स्नान ध्यान कर मां की आराधना में बैठ गये. कई भक्तों ने स्वयं तो कई भक्तों ने पंडित जी द्वारा कलश की स्थापना करायी और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया. इसके बाद पुष्पांजलि दी गयी व मां की आरती की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. जिन परिवारों में कलश स्थापना नहीं की गयी है, वहां भी मां दुर्गा की पूजा की गयी़ दुर्गा मंदिरों में कलश की स्थापना राजधानी के दुर्गा मंदिर, देवी मंदिर व विभिन्न पूजा पंडालों में कलश की स्थापना कर मां की आराधना शुरू हुई़ मंदिरों में सामूहिक कलश की स्थापना भी की गयी है. जहां कई भक्तों ने अपने-अपने नामों से कलश स्थापना करायी है. बुधवार को मां के दूसरे स्वरूप ब्रहमचारिणी की पूजा की जायेगी. बुधवार को प्रात: 06.25 बजे के बाद द्वितीया लग जायेगी जो गुरुवार को प्रात: 8.08 बजे तक रहेगी. फूल दुकानों में भीड़ फल व फूल की दुकानों में सुबह से ही भीड़ दिखी. दुकानदारों ने देर रात में ही माला आदि तैयार कर लिया था ताकि सुबह में उन्हें परेशानी न हो. बाजार में पीला व लाल रंग के फूलों की मांग अधिक थी. गेंदा का माला लाल 15 व पीला 20 रुपये पीस की दर से बेचा जा रहा है. वहीं अड़हुल फूल भी महंगा बिक रहा है. कमल फूल पांच से दस रुपये पीस की दर से बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें