दुर्गा पूजा में कुछ गड़बड़ी की, तो चलेगा रैप का डंडापूजा में सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, रैफ की तर्ज पर स्पेशल टीम का गठनअजय दयाल, रांची दुर्गा पूजा में राजधानी की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस इस बार पूरी तरह से चौकस है. दुर्गा पूजा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं पूजा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलानेवालों की अब खैर नही़ं रांची पुलिस ने इसके लिए रैफ की तर्ज पर एक टीम का गठन किया है़ जिसमें 25 रेपिड एक्शन (रैप) पुलिसकर्मी शामिल होगे़ं इस टीम में शामिल पुलिसकर्मी रैफ की तरह रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले, करंट लगनेवाला स्टिक व अति आधुनिक हथियार से लैस होगे़ं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह टीम हमेशा तैयार रहेगी़ टीम को सिटी कंट्रोल रूम में रखा जायेगा़ एक अफसर को एक पंडाल की जिम्मेवारीपूजा पंडाल में किसी प्रकार अप्रिय घटना या किसी भी प्रकार की वारदात से निबटने के लिए एक अफसर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है़ वह अफसर शांति बहाल करने के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा़ हालांकि इसकी मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी करेंगे़ वह अफसर एएसआइ व दारोगा रैंक का होगा़ आवश्यकता पड़ी तो उन्हें सपोर्ट करने के लिए अन्य पूजा पंडालों में लगे सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच जायेंगे़ हालांकि संबंधित क्षेत्र के डीएसपी भी उन पर नजर रखेंगे़ कोट::::::::’पूजा के दौरान पूरे शहर की सुरक्षा की जिम्मेवारी किसी एक बड़े अधिकारी पर न हो, इसलिए इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है़ जिम्मेवारी सौंपने से अफसर अपने काम के प्रति गंभीर होंगे़ रैफ की तर्ज पर स्पेशल टीम के गठन से कनीय अफसरों का मनोबल बढ़ेगा़ ‘ प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची
BREAKING NEWS
दुर्गा पूजा में कुछ गड़बड़ी की, तो चलेगा रैप का डंडा
दुर्गा पूजा में कुछ गड़बड़ी की, तो चलेगा रैप का डंडापूजा में सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, रैफ की तर्ज पर स्पेशल टीम का गठनअजय दयाल, रांची दुर्गा पूजा में राजधानी की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस इस बार पूरी तरह से चौकस है. दुर्गा पूजा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement