18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार व परीक्षाएं साथ साथ

त्योहार व परीक्षाएं साथ साथ ग्रुप में हो रही है तैयारियांलाइफ रिपोर्टर @ रांची. कलश स्थापना के साथ ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो गया है़ दुर्गापूजा से लेकर छठ और दीपावली तक एक लंबा समय त्योहारों में बीतेगा़ इसी बीच कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं भी होनेवाली है़ं प्रतियोगिता परीक्षाओं में […]

त्योहार व परीक्षाएं साथ साथ ग्रुप में हो रही है तैयारियांलाइफ रिपोर्टर @ रांची. कलश स्थापना के साथ ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो गया है़ दुर्गापूजा से लेकर छठ और दीपावली तक एक लंबा समय त्योहारों में बीतेगा़ इसी बीच कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं भी होनेवाली है़ं प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छा रखने वाले प्रतियोगियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है़ इस दौरान दो राज्य स्तरीय परीक्षाएं होंगी, वहीं पांच से अधिक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होने वाली हैं. त्योहार के बावजूद परीक्षार्थी अपनी तैयारी से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभिषेक कहते हैं कि अधिकांश बड़ी परीक्षाएं त्योहारों के साथ हैं. हम इसके लिए तैयार हैं. सिलेबस को पूरा करने के लिए हम ग्रुप में पढ़ाई कर रहे हैं. गौतम कहते हैं कि हम त्योहारों का भी आनंद लेंगे और परीक्षाएं भी देंगे़ चूंकि परीक्षाओं के पैटर्न में अंतर होता है, पर सिलेबस लगभग एक सा होता है़ अत: हमने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं. हम पढ़ायी के साथ-साथ त्योहारों का भी मजा लेते हैं. एक ही दिन होंगी कई परीक्षाएंत्योहारों के बीच परीक्षाओं का शिड्यूल कुछ ऐसा है कि लगातार आठ प्रमुख परीक्षाएं होने वाली हैं. इन परीक्षाओं में जेएसएससी- उत्पाद विभाग-सब इंस्पेक्टर, झारखंड हाइकोर्ट टाइपिस्ट की परीक्षा राज्य स्तरीय है़ इसके अलावा सेंट्रल एसएससी की सीजीएल टायर टू की परीक्षा भी ली जायेगाी़ एनआइओएच-टेक्निकल असिस्टेंट व जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क की परीक्षा एक ही दिन 24 अक्तूबर को होंगी़ 25 अक्तूबर को एसएससी कंबाइंड स्नातक स्तरीय परीक्षा टायर टू व एससी, टीआइएमएसटी, यूडीसी की परीक्षा ली जायेगी़ वहीं सीडब्ल्यूपीओ व केंद्रीय विद्यालय संगठन पीजीटी परीक्षा की परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी़ सामंजस्य रख करें तैयारी पूरी प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ चंदन कुमार कहते हैं कि वैसे तो इन परीक्षाओं की तैयारी उम्मीदवारों ने लगभग-लगभग पूरी कर ली होगी़ इसके बाद भी उन्हें त्योहारों और परीक्षाओं की तैयारी के बीच सामंजस्य बिठाने की जरूरत है़ कहा भी जाता है कि अंत भला तो सब भला़ ऐसे में उन्हें चाहिये कि वे त्योहारों का आनंद लें, पर परीक्षाआें काे हल्के में न लें. होने वाली परीक्षाएं जेएसएससी- उत्पाद विभाग-सब इंस्पेक्टर : 18 अक्तूबरएनआइओएच-टेक्निकल असिसटेंट(आइटी) : 24 अक्तूबरजूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क: 24 अक्तूबरएससी, टीआइएमएसटी, यूडीसी : 25 अक्तूबरएसएससी कंबाइंड स्नातक स्तरीय परीक्षा टायर टू: 25,26 अक्तूबरझारखंड हाइकोर्ट टाइपिस्ट : 28 अक्तूबर से चार नवंबर तकसीडब्ल्यूपीओ : 31 अक्तूबरकेंद्रीय विद्यालय संगठन पीजीटी परीक्षा : 31 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें