23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::कर्मचारी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों का हंगामा

ओके:::कर्मचारी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों का हंगामारांची़ टाटीसिलवे के टाटी पूर्वी व टाटी पश्चिमी के पंचायत प्रतिनिधियों ने नामकुम प्रखंड के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. टाटी पूर्वी के उप मुखिया अभयकांत तथा टाटी पश्चिमी के मुखिया बंधन उरांव व उप मुखिया शैलेश मिश्रा के अनुसार कर्मचारी उपेंद्र नाथ दास तीन […]

ओके:::कर्मचारी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों का हंगामारांची़ टाटीसिलवे के टाटी पूर्वी व टाटी पश्चिमी के पंचायत प्रतिनिधियों ने नामकुम प्रखंड के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. टाटी पूर्वी के उप मुखिया अभयकांत तथा टाटी पश्चिमी के मुखिया बंधन उरांव व उप मुखिया शैलेश मिश्रा के अनुसार कर्मचारी उपेंद्र नाथ दास तीन बजे कार्यालय आते हैं तथा 10-20 मिनट रुक कर गायब हो जाते हैं. बताया कि उन्होंने खुद एक रसीद काटने के लिए दो माह पहले श्री दास को जरूरी कागजात व शुल्क दिया था. पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर यह काम अाज तक नहीं हुआ था. पूछने पर श्री दास ने कहा कि रसीद खत्म हो गया है, जबकि पूछताछ से स्पष्ट हो गया कि प्रखंड कार्यालय में रसीद पर्याप्त संख्या में है. इसी बात पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने वहां श्री दास के खिलाफ हंगामा किया. मौके पर ही अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल को फोन पर मामले की जानकारी दी गयी. पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार, श्री लाल ने उचित कार्रवाई का अाश्वासन दिया है. इधर, इस मामले में श्री दास का कहना है कि वह हर दिन कायार्लय में रहते हैं. शुक्रवार को रसीद काटने का काम होता है, शेष दिन अन्य कार्य करते हैं. मुखिया व अन्य लोग कई रसीद लेकर आये थे. वे चाहते थे कि उनका काम तुरंत कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें