17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा ने किया महिषासुर का वध

मां दुर्गा ने किया महिषासुर का वध 70 कलाकारों ने किया महिषासुर मर्दिनी नाटक का मंचन तसवीर अमिद दास की रांची़ मेन रोड स्थित दुर्गा बाटी में सोमवार संध्या को महिषासुर मर्दिनी नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान उदिति नृत्य संस्था के 70 कलाकारों ने दुर्गा की उत्पत्ति से लेकर महिषासुर वध तक की […]

मां दुर्गा ने किया महिषासुर का वध 70 कलाकारों ने किया महिषासुर मर्दिनी नाटक का मंचन तसवीर अमिद दास की रांची़ मेन रोड स्थित दुर्गा बाटी में सोमवार संध्या को महिषासुर मर्दिनी नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान उदिति नृत्य संस्था के 70 कलाकारों ने दुर्गा की उत्पत्ति से लेकर महिषासुर वध तक की पूरी कथा को मंच पर जीवंत किया. नाटक देखने के लिए काफी भीड़ जुटी़ भूमिका शुभ्रा गोस्वामी और शिउली डे ने संयुक्त रूप से पेश किया़ सूत्रधार अौर नृत्य संचालन रूपा डे ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन दुर्गा बाटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने किया. मां दुर्गा की भूमिका श्रेययी चटर्जी और महिषासुर की भूमिका सुरजीत ने निभायी़ इन्होंने निभायी भूमिका : असुर : प्रियांशु, गणेश : अमित, इंद्र : अभिषेक, विष्णु : प्रेम, जगद्धात्रि : झिलीक, महागौरी : मोहर, ब्रह्माणी : मयूरिका, उर्वशी : सुष्मिता, महाकाली : सुलता, रंभा : मेधा, ब्रह्मा : मन्नू कुमार. इन्होंने किया नृत्य : मीमांशा, पलक, तुलिका, श्रेयसी, श्रेयम, प्रतिष्ठा, मनसा, आकृति, सृष्टि, वर्षा, अपराजिता, सारा, ऋचा, अरुणिमा, दीया, अनुष्का, पद्मप्रिया, इशिका, विदिशा, आलिनी, प्रिया, हिमांगी, तमन्ना, शुभाक्षी, प्रेरणा, प्राची, स्वांगी, श्रेया, कंगना, साना और अदिति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें