18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज से वंचित नहीं रहेंगे गरीब : मंत्री …ओके

अनाज से वंचित नहीं रहेंगे गरीब : मंत्री …ओकेफोटो –1 लाभुकों के बीच अनाज वितरण करते मंत्री ,सांसद व उपायुक्त2. उपस्थित लाभुक-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पांच गांव में खाद्यान्न बंटा-राज्य सरकार सुखाड़ को लेकर गंभीर ओरमांझी/सिकिदिरी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ओरमांझी प्रखंड के पांचा गांव में रविवार को खाद्यान्न वितरण की […]

अनाज से वंचित नहीं रहेंगे गरीब : मंत्री …ओकेफोटो –1 लाभुकों के बीच अनाज वितरण करते मंत्री ,सांसद व उपायुक्त2. उपस्थित लाभुक-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पांच गांव में खाद्यान्न बंटा-राज्य सरकार सुखाड़ को लेकर गंभीर ओरमांझी/सिकिदिरी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ओरमांझी प्रखंड के पांचा गांव में रविवार को खाद्यान्न वितरण की शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व सांसद राम टहल चौधरी ने की. मौके पर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आज राज्य के लिए एक ऐहासिक क्षण है. झारखंड के सभी जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. पहले गरीब तबके के लोगों को जितना अनाज मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल पा रहा था. राज्य सरकार ने पहले की तुलना में दोगुना कार्ड बनाया गया है. अब सभी गरीबों को अनाज मिलेगा. अनाज आवंटन से लेकर वितरण तक की निगरानी ऑनलाइन की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुखाड़ को लेकर गंभीर है. जिले के सभी उपायुक्तों से सूखे की स्थिति की जानकारी मांगी गयी है.सांसद राम टहल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी योजना है. श्री चौधरी ने मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से रांची जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि इस साल के अंत तक शत प्रतिशत राशन का वितरण बायोमेट्रिक्स सिस्टम से होने लगेगा. रांची जिले में अब तक 4,19, 807 कार्ड बनाया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 86 फीसदी व शहरी क्षेत्र में 60 फीसदी है. खाद्यान्न वितरण समारोह में विधायक राम कुमार पाहन, प्रो आदित्य प्रसाद ,डीएसओ मनोज कुमार सिंह, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ अमर प्रसाद, जैलेंद्र कुमार, बीएसओ रमन कुमार, राजेंद्र केसरी, लालू साहू, अमर नाथ चौधरी, खालिक खान, मानकी राजेंद्र साही, बालक महतो, नाजिर खान, रामवृक्ष महतो ,लक्ष्मी महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें