23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूकरों को चार दिन से आधा पेट खाना

हाल कांके स्थित सूकर फॉर्म का रांची : कांके स्थित सूकर फॉर्म में सूकरों काे राशनिंग कर चारा दिया जा रहा है. दो-तीन दिनों से सूकरों को उचित फीड (चारा) नहीं मिल रहा है. ऐसा राज्य के सूकर विकास पदाधिकारी (पीडीओ) का पद खाली होने के कारण हो रहा है. फार्म में कुल 700 बच्चे […]

हाल कांके स्थित सूकर फॉर्म का
रांची : कांके स्थित सूकर फॉर्म में सूकरों काे राशनिंग कर चारा दिया जा रहा है. दो-तीन दिनों से सूकरों को उचित फीड (चारा) नहीं मिल रहा है. ऐसा राज्य के सूकर विकास पदाधिकारी (पीडीओ) का पद खाली होने के कारण हो रहा है. फार्म में कुल 700 बच्चे तथा 1300 के आसपास बड़े सूकर हैं. पीडीओ का पद खाली होने तथा बिहार में चुनाव के कारण चारे की कमी हुई है.
एक-दो दिनों तक आधे से भी कम चारा मिल रहा था. फॉर्म से चिकित्सकों ने अपने प्रयास से कुछ चारा मंगा लिया है. बड़े सूकरों को हर दिन करीब ढाई किलो चारा देना होता है. छोटे सूकरों के लिए अनुशंसित मात्रा डेढ़ किलो है. इसका अाधा चारा भी नहीं दिया जा रहा है. घास-पत्ता को सूकरों का सहारा बनाया जा रहा है. पदस्थापित अधिकारियों ने बताया कि चारा नहीं मिलने के कारण सूकरों का वजन भी घट गया है. इससे राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. सूकरों की बिक्री वजन के आधार पर होती है.
कॉम्फेड से आता है चारा : सूकर फॉर्म को चारा सुधा के काम्फेड से आता है. बिहार में चुनाव होने के कारण चारा के लिए कच्चा माल नहीं आ पा रहा है.
सितंबर में रिटायर हुए हैं पीडीओ : सूकर विकास पदाधिकारी के पद से डॉ विनोद कुमार कुशवाहा सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो गये हैं. किसी का पदस्थापन नहीं किये जाने के कारण उनको स्वत: पदभार छोड़ना पड़ा. नये पीडीओ के पदस्थापन की संचिका अभी सचिवालय का चक्कर लगा रही है. विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद ही नया पीडीओ का स्थायी पदस्थापन हो पायेगा.
आरडी ने निकाला प्रभार का आदेश : पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभय कुमार सिंह ने डॉ सुबोध रंजन वर्मा को पीडीओ का प्रभार दे दिया है. डॉ वर्मा रूटीन काम भी देखने लगे हैं. पीडीओ का पद राज्य स्तरीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें