स्टूडेंट्स ही नहीं स्कूलों को भी होगा गेम का फायदालाइफ रिपोर्टर @ रांचीस्कूलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से अब स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्कूलों को भी फायदा होगा़ सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने को लेकर नयी पॉलिसी बना रहा है़ इस पॉलिसी के तहत देश भर के स्कूलों में पूरे साल होनेवाली खेल प्रतियोगिताओं की मॉनिटरिंग की जायेगी़ जिस स्कूल में सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी, उसे पांच लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जायेगा़ सीबीएसइ के मुताबिक यह स्कूलाें की जिम्मेदारी है कि स्कूल लेवल पर स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा स्पोटर्स में शामिल होने का मौका दे़ं पॉलिसी के मुताबिक स्कूलों को अपने यहां होनेवाली एक्टिविटी का ब्योरा भी भेजना होगा़ इसके बाद सीबीएसइ की तरफ से टॉप तीन स्कूलों के नाम सेलेक्ट किये जायेंगे़ उन्हें पांच, तीन व एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा़ सीबीएसइ की यह पॉलिसी नये सत्र से शुरू की जा सकती है़ पॉलिसी के अनुसार जिन स्कूलों के पास स्पोर्ट्स के लिए कम जगह है, वे इंडोर गेम्स को बढ़ावा दें. इससे उनको इंडोर खेलों के एक्सिलेंट सेंटर के तौर पर पहचान मिल सकेगी़
BREAKING NEWS
स्टूडेंट्स ही नहीं स्कूलों को भी होगा गेम का फायदा
स्टूडेंट्स ही नहीं स्कूलों को भी होगा गेम का फायदालाइफ रिपोर्टर @ रांचीस्कूलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से अब स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्कूलों को भी फायदा होगा़ सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने को लेकर नयी पॉलिसी बना रहा है़ इस पॉलिसी के तहत देश भर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement