18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : न्यूनतम 14877 रुपये बोनस

जमशेदपुर. टाटा स्टील में पिछले साल से 40 करोड़ रुपये कम बोनस राशि मिलेगी. न्यूनतम 14877 व अधिकतम 144858 रुपये बोनस मिलेगा. बुधवार को टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस को लेकर समझौता हुआ. इस बार कर्मचारियों को बोनस मद में 154.72 करोड़ रुपये दिये गये हैं. पिछले साल 193.34 करोड़ […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील में पिछले साल से 40 करोड़ रुपये कम बोनस राशि मिलेगी. न्यूनतम 14877 व अधिकतम 144858 रुपये बोनस मिलेगा. बुधवार को टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस को लेकर समझौता हुआ. इस बार कर्मचारियों को बोनस मद में 154.72 करोड़ रुपये दिये गये हैं. पिछले साल 193.34 करोड़ रुपये दिये गये थे.

प्रतिशत के आधार पर अगर बोनस की राशि को तय किया जाये, तो यह कर्मचारी के बेसिक व डीए के 11.93% है़ पिछले साल 15.69% था. इसी आधार पर टाटा स्टील के सारे कर्मचारियों को भी बोनस की राशि दी जायेगी. इसके साथ ही तीन साल का एक फाॅरमूला भी तय किया गया है. इसके तहत ही कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2015-2016 और 2016-2017 का भी बोनस मिलेगा. जमशेदपुर में बोनस के रूप में 99.18 करोड़ रुपये बंटेंगे़.

1600 करोड़ रुपये का बोझ

कब कितना मिला बोनस (‍~ में)
वर्ष बोनस
2004 3300
2005 3490
2006 3600
2007 5550
2008 6000
2009 8300
2010 10000
2011 20000
2012 26500
2013 31500
2014 40000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें