रांची: झारखंड सरकार राजधानी के सिंहद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार करनेवाली एजेंसी आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक पर आखिरकार क्यों मेहरबान है. कंपनी को तीन-तीन बार एक्सटेंशन देने के बावजूद अब तक बस स्टैंड का निर्माण कार्य अधूरा है, जबकि राज्य के मुखिया रघुवर दास ने खुद नगर विकास व नगर निगम के अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि वे हर हाल में 30 सितंबर तक बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा करवायें. परंतु मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ.
रास्ते का निर्माण अभी तक नहीं हुआ पूरा : स्टैंड के मुख्य प्रशासनिक भवन में बसों के लिए रैंप बनाया गया है ताकि बसें यहां रैंप पर लगे और लोग यहीं से सीधे बस में चढ़ जायें. परंतु इस रैंप तक आनेवाले रास्ते का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. भवन में खिड़की-दरवाजा भी नहीं लगा है.
कंपनी की मांग पर बस स्टैंड के निर्माण में आ रही अड़चनों को निगम की ओर से तत्काल हटाया गया़ लेकिन स्टैंड निर्माण का काम समय पर पूरा नहीं हो सका़ बस स्टैंड का निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरा हो, इसके लिए निगम ने सितंबर के पहले सप्ताह में ही कांटाटोली से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान 200 से अधिक झोपड़ियों को तोड़ा गया एवं झोपड़ी में रह रहे लाेगों को मधुकम में बने बीएसयूपी आवास में शिफ्ट कराया गया. इसके अलावा निगम ने बस स्टैंड के पीछे स्थित पीएचइडी के बाउंड्री वाॅल को भी पीछे कर बस स्टैंड का निर्माण कर रही ठेकेदार को भूमि हैंडओवर कर दिया. लेकिन काम में कोई तेजी नहीं आयी.
चार करोड़ से अधिक बढ़ गयी लागत
इधर, निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के कारण बस स्टैंड के प्रोजेक्ट कॉस्ट में भी चार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हाे गयी है. प्रारंभ में यह योजना 10.66 करोड़ की थी, जो बढ़ कर 15 करोड़ तक पहुंच गयी है. पथ निर्माण विभाग की योजना यहां सड़क व नाली निर्माण करने की है, जिस पर दो करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. जबकि नियमानुसार प्रारंभ में डीपीआर बनाते समय ही सड़क व नाली निर्माण कार्य का प्रोविजन होना चाहिए था.
नवंबर में होगा बस स्टैंड का उदघाटन
खादगढ़ा बस स्टैंड मॉडल बस स्टैंड बनेगा. इसके निर्माण में कुछ विलंब हुआ है. परंतु उसके कई कारण थे. हाल ही में अतिक्रमण हटा कर वहां के लोगों को मधुकम शिफ्ट किया गया. इस कारण सितंबर में निर्माण पूरा नहीं हुआ. नवंबर में बस स्टैंड का उदघाटन कर देंगे.
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
स्टैंड निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. मुख्य प्रशासनिक भवन तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. प्रोजेक्ट में देरी की मुख्य वजह साइट क्लीयर नहीं होना था. हम जल्द ही बस स्टैंड निगम को हैंडओवर कर देंगे. रवि अग्रवाल, आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक