ओके:::स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनायें : दिनेश उरांवचान्हो फोटो 1, 2बेयासी गांव में कार्यक्रम का आयोजनचान्हो़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करना है़ शौचालय निर्माण के लिए सरकार ने जो राशि दी है, वह काफी कम है़ इस कार्य में लोगों की मदद कर जिस संस्था ने गांव में पूर्ण शौचालय के इस अभियान को पूरा किया है, वह बधाई के पात्र है़ ये बातें बेयासी गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कही़ वे विकास भारती बिशुनपुर, यूनिसेफ व ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति बेयासी की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे़ विकास भारती के अशोक भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को मुकाम तक पहुंंचाने की जरूरत है. विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया़ इस दौरान जल सहियाओं को पुरस्कृत भी किया गया़ इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय से बेयासी तक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया़ मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, जिला परिषद सदस्य हेमलता उरांव व आदिल आजिम, विकास भारती बिशुनपुर के महेंद्र भगत, विकास चंद्रा, भोला उरांव, सतीश कुमार, सोनी तब्बसुम, यूनिसेफ के प्रेमचंद, दिलीप सिंह, चंदन साहू व मो जावेद सहित अन्य मौजूद थे़
BREAKING NEWS
ओके:::स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनायें : दिनेश उरांव
ओके:::स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनायें : दिनेश उरांवचान्हो फोटो 1, 2बेयासी गांव में कार्यक्रम का आयोजनचान्हो़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करना है़ शौचालय निर्माण के लिए सरकार ने जो राशि दी है, वह काफी कम है़ इस कार्य में लोगों की मदद कर जिस संस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement