डेंगू के सात नये मरीज भरती संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में बुधवार को डेंगू वार्ड में सात नये मरीज भरती हुए हैं. डेंगू वार्ड में 15 डेंगू मरीजों का उपचार किया जा रहा है. भरती मरीजों की कुल संख्या 203 हो गयी हैं. नये भरती मरीजों में सिंटू पासवान(39) पिता छोटू पासवान तारापुर मुंगेर, मनीष कुमार(19) पिता मनोज कुमार सिंह ललमटिया भागलपुर, ऋषि कुमार(17) पिता सुरेश केडिया सोनवर्षा सहरसा, सतीश कुमार(18) पिता शिवन दास शाहकुंड भागलपुर, अरुण रविदास पिता भुनेश्वर रविदास गोड्डा, अनु कुमार सिंह पिता संजय सिंह मिल्की खड़गपुर मुंगेर, सैयद एहरार आलम(15) पिता सैयद इश्तियाक आलम मौलानाचक मोजाहीदपुर भागलपुर है. पिछले 23 अगस्त से बने डेंगू वार्ड में अबतक 203 मरीज भरती हुए, जिसमें माइक्रो बायलॉजी विभाग के एलिजा टेस्ट में 55 लोगों में डेंगू पॉजिटिव रिजल्ट आया है. गद्दीनशीं के भाई एहरार आलम की स्थिति में लगातार सुधार गद्दीनशीं सैयद शाह मो इंतेखाब आलम शाहबाजी हुजूर मियां साहब के भाई एसएम एहरार आलम डेंगू वार्ड में भरती है. डॉ विपिन कुमार की देखरेख में हो रहे इलाज में दो बोतल स्लाइन चढ़ाया गया. एहरार आलम की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. जांच रिपोर्ट में प्लेट लेट्स की संख्या एक लाख 19 हजार बताया गया है. मंगलवार को देर रात 11 बजे जेएलएनएमसीएच में गद्दीनशीं के भाई को भरती कराया गया है. खानकाह के सुल्तान ने बताया कि बुखार आने पर पहले डॉ ओवैद अली हसनैनपुर के आस्था क्लिनिक में भरती कराया गया था, जहां से डॉक्टराें ने जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
डेंगू के सात नये मरीज भरती
डेंगू के सात नये मरीज भरती संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में बुधवार को डेंगू वार्ड में सात नये मरीज भरती हुए हैं. डेंगू वार्ड में 15 डेंगू मरीजों का उपचार किया जा रहा है. भरती मरीजों की कुल संख्या 203 हो गयी हैं. नये भरती मरीजों में सिंटू पासवान(39) पिता छोटू पासवान तारापुर मुंगेर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement