ओके:::तीन दिन के अंदर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अनगड़ा. जोन्हा में गैरमजरूआ भूमि खाता संख्या 163 प्लॉट संख्या 1008 के कुल रकबा 71 डिसमिल में से 66 डिसमिल भूमि पर अतिक्रमण कर इस पर चहारदीवारी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने सीओ को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीओ दीपमाला ने गत चार सितंबर को इसकी मापी कर अंचल अमीन इशतेयाक अहमद से प्रतिवेदन की मांग की थी. मापी में शिकायत को सही पाया गया. अंचल अमिन के प्रतिवेदन के बाद अतिक्रमित भूखंड को खाली कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. इसके एक माह बीत जाने के बाद भी सोमवार तक चहारदीवारी नहीं हटायी गयी थी. सोमवार को अंचल अमीन ने भूखंड खाली नहीं होने की सूचना सीओ दीपमाला को दी. इसके बाद सीओ ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. चेतावनी दी गयी है कि तीन दिनों के अंदर अतिक्रमित भूखंड को खाली नहीं किये जाने पर प्रशासन स्वयं कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायेगा एवं इसमें खर्च हुई पूरी राशि संबंधित व्यक्ति से वसूला जायेगा.
ओके:::तीन दिन के अंदर भूमि को अतक्रिमण मुक्त करने का नर्दिेश
ओके:::तीन दिन के अंदर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अनगड़ा. जोन्हा में गैरमजरूआ भूमि खाता संख्या 163 प्लॉट संख्या 1008 के कुल रकबा 71 डिसमिल में से 66 डिसमिल भूमि पर अतिक्रमण कर इस पर चहारदीवारी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने सीओ को इस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement