15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई : एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार की निकासी

जुगसलाई : एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार की निकासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी छात्र शहनबाज अहमद कादरी का एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार रुपये की निकासी की गयी. चार बार में 10-10 हजार निकाले गये और 30 हजार रुपये अनिश्वर सरदार के खाते में एटीएम के जरिये ट्रांसफर कराये गये. जुगसलाई थाना […]

जुगसलाई : एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार की निकासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी छात्र शहनबाज अहमद कादरी का एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार रुपये की निकासी की गयी. चार बार में 10-10 हजार निकाले गये और 30 हजार रुपये अनिश्वर सरदार के खाते में एटीएम के जरिये ट्रांसफर कराये गये. जुगसलाई थाना में शहनबाज के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 29 जुलाई की है. बैंक से किसी तरह की मदद नहीं मिलने के बाद शहनवाज ने इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक घटना के दिन वह जुगसलाई फाटक के समीप एसबीआइ एटीएम में रुपये निकालने गया था. रुपये नहीं निकलने पर पीछे खड़ा व्यक्ति आगे आ गया और उसने मिनी स्टेटमेंट निकाला. व्यक्ति ने शहनबाज का एटीएम कार्ड लिया और रुपये निकालने का प्रयास किया. रुपये नहीं निकला, तो उसने एटीएम बदलकर उसे लौटा दिया. शहनबाज कुछ देर बाद दूसरी एटीएम पर गया, जहां उसे पता चला कि उसके खाते से 70 हजार रुपये की निकासी की गयी है. वह लौटकर जुगसलाई एटीएम आया, लेकिन उसे कोई नहीं मिला. उसने इसकी जानकारी बैंक तथा पुलिस को दी. वहीं जुगसलाई पुलिस ने एटीएम के जरिये जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गयी है, इसका डिटेल निकालकर जांच कर रही है.जिला के डॉक्टरों ने लगाया काला बिल्लाजमशेदपुर. दुमका में चार डॉक्टरों को बिना नोटिस के ही बरखास्त करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर सोमवार को झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) समेत जिला के सभी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. आइएमए के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि दुमका में चिकित्सकों का निलबंन नियम विरुद्ध है, इसलिए उन्हें आरोप मुक्त किया जाये. अगर सरकार 11 अक्तूबर तक सभी डॉक्टरों का निलंबन वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें