17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल के अफसरों का भी बना दिया राशन कार्ड

/धनबाद : धनबाद के बाघमारा प्रखंड में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए बनाये गये राशन कार्ड में भारी अनियमितता सामने आयी है़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कई ऐसे लोगों के नाम जोड़ दिये गये हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ है़ इनके नाम से राशन कार्ड भी जारी हो गये हैं. इनमें बीसीसीएल के बड़े […]

/धनबाद : धनबाद के बाघमारा प्रखंड में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए बनाये गये राशन कार्ड में भारी अनियमितता सामने आयी है़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कई ऐसे लोगों के नाम जोड़ दिये गये हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ है़ इनके नाम से राशन कार्ड भी जारी हो गये हैं. इनमें बीसीसीएल के बड़े अधिकारी का परिवार, कर्मी, ठेकेदार, अधिवक्ता व अन्य लोग शामिल हैं. प्रभात खबर के पास ऐसे 16 लोगों की सूची है़ ये सभी नाम हरिणा पंचायत में दर्ज हैं. इनमें बीसीसीएल के ब्लॉक टू व बरोरा क्षेत्र- 1 में महाप्रबंधक रहे प्रेम सागर मिश्रा (50), उनकी पत्नी पूनम मिश्रा (46), पुत्र पीयूष सागर मिश्रा (27) व पुत्र प्रतीक सागर मिश्रा (21) के नाम भी शामिल हैं.
प्रेमसागर मिश्रा फिलहाल बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में जीएम को-ऑर्डिनेशन हैं. उनका कार्यक्षेत्र ब्लॉक टू, बरोरा एरिया-1 व गोविंदपुर एरिया-3 है. उनका कहना है कि सूची में उनके परिवार का नाम कैसे चढ़ा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा : मैंने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया था़ वहीं प्रखंड विकास अधिकारी गिरिजानंद किस्कू सूची की जांच कराने की बात कह रहे हैं. उनके अनुसार, यह निश्चित रूप से जांच का विषय है. संपन्न लोगों के नाम हटा कर जरूरतमंदों के नाम जोड़े जायेंगे.
कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
जानकार बताते हैं कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची तैयार करते समय नियमों की अनदेखी की गयी. इसके लिए जिम्मेवार कर्मियों ने बिना जांच-पड़ताल किये ही प्रखंड को सूची सौंप दी. प्रखंड की ओर से तैयार करायी गयी सूची के लिए जिम्मेवार कौन है, यह जांच का विषय है. संपन्न लोगों के नाम दर्ज किये जाने की बात सुन कर मुखिया रिंकू देवी आंदोलन के मूड में हैं. उनका कहना है कि हरिणा पंचायत में योजना से 800 सौ गरीबों को वंचित कर दिया गया.
अब तो मैं यहां से जा रहा हूं. अधिकारी व कर्मी सात साल तक मेरा वाेटर आइकार्ड तक नहीं बना पाये. अगर बीपीएल का लाभ ही देना था, तो सात वर्ष पहले दे देते, कुछ लाभ मिल जाता. – प्रेमसागर मिश्रा, जीएम कोऑर्डिनेशन, बीसीसीएल मुख्यालय
मामला मेरे संज्ञान में आया है. तमाम ऐसे लोगों को राशन से वंचित किया जायेगा. साथ ही जरूरतमंदों के नाम सूची में शामिल किये जायेंगे. – गिरिजानंद किस्कू , बीडीओ, गिरिजानंद
गलती हुई है. ऐसे बहुत से लोगों के कार्ड बन कर आ गये हैं. इनके कार्ड रद्द होंगे. -शंभु नारायण विद्यार्थी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
अगर गरीब लोगों का कार्ड नहीं बना और अमीरों का रद्द नहीं किया गया, तो प्रखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन करूंगी़
– रिंकु देव, मुखिया, हरिणा पंचायत
बड़े लोग, जिनका नाम सूची में है : बीसीसीएल अधिकारी प्रेमसागर मिश्रा, कर्मी गोवर्धन रवानी, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के नेता प्रदीप कुमार सिंह उर्फ माधव सिंह, अधिवक्ता कृष्णचंद्र वर्णवाल, बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मी सत्येंद्र कु जमुआर, ठेकेदार बबन सिंह, ठेकेदार दिनेश सिंह, इनकम व सेल्स टैक्स के वकील सुवीर कुमार मजूमदार, बीसीसीएल कर्मी सुचिता सरकार, चितरंजन दास, रेलवे कर्मी पांचू महतो, व्यवसायी गेंदा प्र अग्रवाल व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें