21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल में झारखंड झारखंडियों का नहीं रहा

धनबाद: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 साल में झारखंड झारखंडियों के हाथ में नहीं रहा. सीएम इस प्रदेश के नहीं हैं, इसलिए उन्हें यहां की जनता के प्रति दर्द नहीं है. श्री मरांडी रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी गलतबयानी […]

धनबाद: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 साल में झारखंड झारखंडियों के हाथ में नहीं रहा. सीएम इस प्रदेश के नहीं हैं, इसलिए उन्हें यहां की जनता के प्रति दर्द नहीं है. श्री मरांडी रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी गलतबयानी कर रहे हैं. दुमका में उन्होंने कहा कि विकसित राज्यों की श्रेणी में झारखंड तीसरे नंबर पर आ गया है. अब भला जहां की कानून-व्यवस्था इतनी खराब हो, वह प्रदेश कैसे तीसरे नंबर पर हो सकता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें 24 घंटे सिर्फ पूंजीपतियों की सुन रही है. पीएम देश में कम और विदेश का दौरा अधिक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे अधिक जमीन संबंधी मामला आया है. कहा कि यहां जेआरडीए ने जमीन लेकर आवास बनाने का काम किया, लेकिन एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली. एग्रीमेंट के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी देनी है.
बिहार में नीतीश को सर्मथन
मरांडी ने कहा कि बिहार चुनाव में उनकी पार्टी ने नीतीश को समर्थन देने का एलान किया है. कहा कि जरूरत पड़ी, तो वह खुद बिहार चुनाव में प्रचार करने जायेंगे. मौके पर डॉ सबा अहमद, जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, रमेश राही, बंटी इराकी, राजीव शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें