आइआइएम रांची बना रनरअप टाटा क्रूसिबल काॅरपोरेट क्विज, फाइनल में पहुंची राउरकेला की टीम रांची की टीम युगांतर भारती को -110 अंक मिलातसवीर राज कौशिक कीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीटाटा क्रूसिबल कारपोरेट क्विज के पूर्वी क्षेत्रीय फाइनल में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की टीम ने प्रवेश कर लिया है. लीग चरण की क्विज में आरएसपी के जेजे पंडा और संपत मिश्रा की जोड़ी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आइआइएम रांची की जोड़ी को हराया. राउरकेला की टीम रविवार को कोलकाता के होटल ताज ग्रांड में क्षेत्रीय फाइनल में खेलेगी. आइआइएम रांची की टीम रनरअप रही़ बीएनआर होटल में आयोजित लीग चरण क्विज में इससे पहले छह टीमों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. क्विज मास्टर जी बालाकृष्णन ने दो चरणों की प्रतियोगिता का सफल संचालन किया. टाटा क्रूसिबल क्विज देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. इसमें देश भर के सभी टीमों को चार जोन में विभक्त कर मेगा ग्रांड फाइनल में जगह मिलती है. पिक मास्टर श्री कृष्णन ने क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान चार चरणों में कुल 43 सवाल पूछे. गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच स्तर पर पूछे गये सवालों में कुछ तो आसान थे, जबकि कुछ कड़े सवालों में निगेटिव अंक भी दिये गये. रांची की टीम युगांतर भारती को -110 अंक मिला और टीम में शामिल सौरभ और पंकज कुमार सबसे निचले पायदान पर रहे. फाइनल दौर में पहुंचनेवाली टीमों में बोकारो इस्पात संयंत्र की दो टीमें थीं, जबिक एमटीआइ सेल के एसके मल्लिक और डेजी हेंब्रम, भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची के ए नंदी और एस सरकार की टीम शामिल थी. बोकारो इस्पात संयंत्र की दो टीमों में फराह महमूद और आरके गुप्ता और एस डब्ल्यू किस्पोट्टा और आनंद राज ने फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाया. राउरकेला इस्पात संयंत्र की टीम ने शुरू से ही अपनी बढ़त बनायी और अंत तक 320 अंक हासिल करने में सफलता पायी. आइआइएम की टीम 210 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. बोकारो इस्पात संयंत्र की टीम क्रमश: 115 और 90 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रही. एमटीआइ सेल की टीम को 70 अंक मिले और सभी सवालों का गलत जवाब देकर युगांतर भारती की जोड़ी अंंतिम पायदान पर रही.विजेता टीम को मिला 75 हजार रुपये का चेकविजेता टीम को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने 75 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. रनर अप रही आइआइएम की टीम को 35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. मुख्य अतिथि ने टाटा क्विज को एक राष्ट्रीय स्तर का क्विज बताया. उन्होंने कहा कि अब एंबेसडर का मुकाबला फरारी जैसी रेसिंग कार से है और आइटी के युग में मोबाइल और तेज नेटवर्किंग सभी की पसंद की चीजें बन गयी हैं. मौके पर टाटा स्टील के मुख्य रेसिडेंट एस सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आइआइएम रांची बना रनरअप
आइआइएम रांची बना रनरअप टाटा क्रूसिबल काॅरपोरेट क्विज, फाइनल में पहुंची राउरकेला की टीम रांची की टीम युगांतर भारती को -110 अंक मिलातसवीर राज कौशिक कीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीटाटा क्रूसिबल कारपोरेट क्विज के पूर्वी क्षेत्रीय फाइनल में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की टीम ने प्रवेश कर लिया है. लीग चरण की क्विज में आरएसपी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement