रांची: गुमला जिला बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्तिधर सिंह की याद में गुरुवार को झारखंड मोटर फेडरेशन व रांची जिला बस ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आइटीआइ बस स्टैंड, हेहल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि शक्ति सिंह की हत्या के बाद रांची गुमला मार्ग पर वाहन चलाने वाले व्यवसायियों में दहशत है.
उन्होंने राज्य सरकार से शक्ति सिंह के परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की. श्रद्धांजलि सभा में अरुण बुधिया, किशोर मंत्री, सच्चितानंद सिंह, कृष्णमोहन सिंह, संजय पांडेय, पवन मंत्री, अक्षयवट राय, महेंद्र यादव, प्रवीण अग्रवाल, सचिव पवन शर्मा, सुनील सिंह चौहान, मदन लाल पारिख, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, कृष्णा पाठक, शेरू, संजय यादव, शिव शंकर यादव, नागेंद्र सिंह, कृष्णजीवन पाठक, विनय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोहन चौबे, अजरुन यादव व अन्य उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा के पश्चात एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी साकेत कुमार सिंह से मिला. दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
शक्ति सिंह की हत्या के विरोध में गुरुवार को गुमला रूट में चलने वाले 200 से अधिक छोटे बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई.