21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम झारखंड में कर रहे हैं चुनावी स्टंट : हेमंत सोरेन

रांची : नेता प्रतिपक्ष व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को चुनावी स्टंट करार दिया है. देर शाम अपने आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में चुनाव को देखते हुए सरकारी खर्चे पर दुमका में चुनावी […]

रांची : नेता प्रतिपक्ष व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को चुनावी स्टंट करार दिया है. देर शाम अपने आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में चुनाव को देखते हुए सरकारी खर्चे पर दुमका में चुनावी स्टंट किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को भी पुरानी योजनाओं की री पैकेजिंग बताया है. कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है, पहले से ही ऐसी योजनाएं चल रही हैं.

श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा झूठ को सच बनाने के लिए प्रपंच करती है. मुद्रा योजना दो अक्तूबर के दिन शुरू की गयी, जबकि ऐसी ही योजना 1980 में दो अक्तूबर के ही दिन आइआरडीपी शुरू की गयी थी. इसके तहत भी स्वरोजगार के लिए लोन लिया जा सकता है. पहले से ही एसजीएसवाइ, पीएमइजीपी जैसी योजनाएं चल रही हैं, जो स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराती है. इस योजना में नया कुछ नहीं, सिर्फ नाम ही नया है. श्री सोरेन ने सवाल उठाया है कि इस योजना से आखिर कितने आदिवासियों को लाभ मिला है, सरकार बताये. कुछ निश्चित वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए ही यह योजना आरंभ की गयी है.

श्री सोरेन ने इज अॉफ डुइंग बिजनेस को भी बौद्धिक शिगूफा बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में न बिजली है, न विधि व्यवस्था ठीक है, तो कैसा इज अॉफ डूइंग बिजनेस. दिनदहाड़े यहां हत्या हो रही है, सांप्रदायिक तनाव हो रहे हैं. अल्पसंख्यकों को आतंकी बताकर गिरफ्तार किया जा रहा है. अधिकारियों पर जबरन अनुचित काम करने का दबाव दिया जाता है, तो अधिकारी छुट्टी पर चले जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहां हैं कांग्रेस के लोग. अपनी उपलब्धियां तो बताने सामने आयें. उन्होंने कहा कि 1991 से अब तक जो देश में प्रगति हुई है, उसमें भाजपा का क्या योगदान है.
संताल से प्यार है, तो पैकेज दें
श्री सोरेन ने कहा कि पीएम को संताल परगना से इतना ही प्यार है, तो 20 हजार करोड़ का पैकेज क्यों नहीं देते. सरकार गैस कनेक्शन दे रही है. गरीबों के पास खाने के लिए अनाज नहीं है, तो कनेक्शन लेकर क्या करेंगे. सरकार पहले रोजगार और खाद्यान्न उपलब्ध कराये, उसके बाद ही गैस कनेक्शन के बारे में सोचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें